मेटा के सभी प्रोडक्ट में होगा जनरेटिव AI, मार्क जुकरबर्ग ने कही ये बात
विश्व भर में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा के बीच मेटा के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लान से जुड़ी खबरें भी आती रही हैं। पहले की कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा अपने जनरेटिव AI मॉडल पर काम कर रही है, लेकिन इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अब मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने स्पष्ट कर दिया है कि वह चाहते हैं कि मेटा को AI क्षेत्र के दिग्गजों में से एक के तौर पर देखा जाए।
क्या है जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?
जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GAI) ऐसी टेक्नोलॉजी है जो इनपुट के आधार पर इंसानी भाषा में कंटेंट तैयार करती है। जनरेटिव AI के लिए सबसे जरूरी इनका लैंग्वेज मॉडल है। ChatGPT और बार्ड जनरेटिव AI पर आधारित चैटबॉट हैं। ChatGPT GPT-3, GPT-3.5 लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है और बार्ड पहले LaMDA पर आधारित था। बाद में इसे अधिक पावरफुल लैंग्वेज मॉडल PaLM 2 का सपोर्ट दिया गया। ये ट्रेनिंग के डाटा के आधार पर नया कंटेंट तैयार करता है।
मेटा ने बनाई जनरेटिव AI को अपने प्रोडक्ट में शामिल करने की योजना
इस दिग्गज टेक कंपनी ने वर्तमान में सबसे ज्यादा चर्चित जनरेटिव AI को अपने प्रोडक्ट्स में अभी तक बड़े पैमाने पर नहीं अपनाया है। अब एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह कंपनी की बैठक में जुकरबर्ग ने मेटा की कुछ योजनाओं को और अधिक विस्तार से प्रस्तुत किया है। CEO ने कथित तौर पर कर्मचारियों को जानकारी दी कि मेटा ने जनरेटिव AI को अपने हर एक प्रोडक्ट में शामिल करने की योजना बनाई है।
कर्मचारियों के लिए मेटामेट नाम के टूल की घोषणा
बैठक में अधिकारियों ने कर्माचरियों के लिए मेटामेट नाम के टूल की भी घोषणा की। यह टूल कंपनी के आंतरिक सिस्टम से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रश्नों का उत्तर दे सकता है और काम कर सकता है।
व्हाट्सऐप और मैसेंजर में सबसे पहले शामिल किया जा सकता है AI
एक्सियोस की रिपोर्ट कहती है कि व्हाट्सऐप और मैसेंजर में सबसे पहले AI को शामिल किया जा सकता है। इंस्टाग्राम में भी AI चैटबॉट देखने को मिल सकता है। इसकी जानकारी इस सप्ताह एक ऐप रिसर्चर एलेसेंड्रो पलुजी ने ट्विटर के जरिए दी थी। पलुजी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से संकेत मिलता है कि ऐप में यूजर्स को 30 अलग-अलग AI पर्सनैलिटी चुनने का विकल्प मिलेगा, जो यूजर्स को मैसेज लिखने में भी मदद कर सकते हैं।
जनरेटिव AI से होगी फोटो एडिटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम में जनरेटिव AI आधारित फोटो एडिटिंग पर भी काम चल रहा है। यह सुविधा यूजर्स को उनकी तस्वीरों को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के जरिए एडिट करने और शेयर करने में मदद करेगी। विज्ञापनदाताओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर विज्ञापन बनाने के तरीके पर भी मेटा काम कर रही है। मेटा की हालिया अर्निंग कॉल के दौरान जुकरबर्ग ने विज्ञापनदाताओं के लिए पोस्ट क्रिएशन टूल्स की चर्चा भी की है।
मेटा प्रोडक्ट्स में जल्द लागू हो सकता है AI
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के स्वामित्व वाली मेटा अपने किस प्रोडक्ट के लिए कौन-सा फीचर कितनी जल्दी लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा लगता है कि जुकरबर्ग इसे जल्द से जल्द लागू करने में लगे हैं। कंपनी चाहती है कि उसके कर्मचारी भी जनरेटिव AI से जुड़े नए विचार पेश करें। नए विचारों का पता लगाने के लिए कंपनी एक आंतरिक हैकाथॉन के आयोजन पर भी विचार कर रही है।