Page Loader
ऐपल ने अपने कर्मचारियों के लिए ChatGPT उपयोग पर लगाया प्रतिबंध, डाटा लीक का है खतरा 
ऐपल डाटा लीक के खतरे से चिंतित है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने अपने कर्मचारियों के लिए ChatGPT उपयोग पर लगाया प्रतिबंध, डाटा लीक का है खतरा 

May 19, 2023
12:10 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने अपने कर्मचारियों के लिए OpenAI के ChatGPT समेत अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है। कंपनी AI प्रोग्राम का उपयोग करने वाले कर्मचारियों द्वारा गोपनीय डाटा के लीक होने से चिंतित है और उसने कर्मचारियों को सलाह भी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले गिटहब के कोपिलॉट का उपयोग भी नहीं करेंगे, जिसका इस्तेमाल सॉफ्टवेयर कोड लिखने के लिए किया जाता है।

छानबीन

डाटा उपयोग को लेकर बढ़ी छानबीन

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि ऐपल ने एक AI तकनीक विकसित की है, लेकिन कंपनी की नई तकनीक के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। AI चैटबॉट का उपयोग बढ़ने के बाद से ही इस बात की छानबीन बढ़ गई है कि कैसे ChatGPT और इसके समान अन्य चैटबॉट करोड़ों यूजर्स के डाटा को मैनेज करते हैं। ज्यादातर चैटबॉट ऐसे यूजर्स के डाटा का उपयोग चैटबॉट को ट्रेन करने के लिए करते हैं।