
भाजपा की मदद करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने फेसबुक CEO को फिर लिखी चिट्ठी
क्या है खबर?
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की ओर से भाजपा की मदद किए जाने के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को फिर से फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखा है।
कांग्रेस ने पत्र में CEO से भारत में फेसबुक द्वारा भाजपा की मदद करने के आरोपों के संबंध में कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों पर जानकारी मांगी है।
इसके अलावा कथित फेसबुक कर्मचारी और सत्ताधारी लोगों के संबंधों की जांच की मांग की है।
शुरुआत
ऐसे हुई थी विवाद की शुरुआत
बता दें कि इस विवाद की शुरुआत अमेरिकी अखबार द वाल स्ट्रीट जर्नल द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के बाद शुरू हुआ था।
इस रिपोर्ट में फेसबुक के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि फेसबुक के वरिष्ठ भारतीय नीति अधिकारी ने कथित तौर पर सांप्रदायिक आरोपों वाली पोस्ट डालने के मामले में तेलंगाना के एक भाजपा विधायक पर स्थायी पाबंदी को रोकने संबंधी आंतरिक पत्र में दखलंदाजी की थी। इसके बाद फेसबुक ने अपनी सफाई दी थी।
पत्र
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लिखा पत्र
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र में 27 अगस्त की टाइम पत्रिका में प्रकाशित एक लेख का हवाला दिया है।
उनका दावा है कि इस पत्रिका की खबर से भाजपा एवं फेसबुक इंडिया के 'एक दूसरे को फायदा पहुंचाने और पक्षपात के सबूत' तथा दूसरी जानकारियां सामने आई हैं।
उन्होंने अपने 17 अगस्त के पत्र का हवाला देते हुए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। इस मामले में फेसबुक और भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
चेतावनी
वेणुगोपाल ने दी न्यायिक कार्रवाई आगे बढ़ाने की चेतावनी
संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए भारत में विधायी और न्यायिक कार्रवाइयों को भी आगे बढ़ाएंगे कि एक विदेशी कंपनी अपने निजी मुनाफे की खोज के लिए हमारे देश में सामाजिक असहमति पैदा नहीं कर सके।"
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा और डेटा एनालिटिक्स प्रमुख प्रवीण चक्रवर्ती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि फेसबुक कर्मचारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों के संबंधों की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए।
जानकारी
फेसबुक और भाजपा ने खारिज किए थे आरोप
इस महीने की शुरुआत में वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में भी फेसबुक पर इसी तरह के आरोप सामने आए थे। जिसके बाद फेसबुक और भाजपा दोनों ने ही सामने आकर दृढ़ता से उन सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था।
ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिया यह दावा
मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर भाजपा और फेसबुक पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'व्हाट्सऐप और भाजपा की साठगांठ' का खुलासा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया, 'भारत में व्हाट्सऐप का 40 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप को पैसे के लेनदेन की सेवा आरंभ करने के लिए मोदी सरकार की अनुमति की जरूरत है। ऐसे में व्हाट्सऐप भाजपा की गिरफ्त में है।'