
मेटा में शुरू हुई छंटनी, सबसे पहले इन टीमों के कर्मचारी हो सकते हैं बाहर
क्या है खबर?
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने इसी हफ्ते अपने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी।
ब्लूमबर्ग के अनुसार, मेटा ने छंटनी शुरू कर दी है और सबसे पहले मानव संसाधन (HR) और भर्ती टीमों के कर्मचारी बाहर हो सकते हैं।
मामले के करीबी लोगों के अनुसार, इन टीमों से करीब 1,500 लोगों के निकाले जाने की संभावना है।
कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने संबोधन में कहा था कि छंटनी प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी।
छंटनी
पिछले साल 11,000 कर्मचारियों की हुई थी छंटनी
छंटनी की घोषणा के बाद, जुकरबर्ग ने एक आंतरिक बैठक में कहा, "छंटनी और पुनर्गठन का माहौल कई वर्षों तक चल सकता है।"
बता दें, आर्थिक मंदी की आशंका को देखते हुए अपने खर्च को कम करने के लिए कंपनी कई बड़े फैसले ले रही है।
मेटा ने पिछले साल नवंबर महीने में अपने 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की थी, इससे लगभग 11,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी।