मेटा अब अपने प्लेटफॉर्म पर NFT को नहीं करेगी सपोर्ट, ये है नया प्लान
क्या है खबर?
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर डिजिटल क्लेक्टिबल्स यानी नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFT) को सपोर्ट करना बंद कर दिया है। इसे शुरू करने के एक साल से भी कम समय में कंपनी इसे बंद कर रही है।
दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी के फिनटेक हेड स्टीफन कास्रियल ने सोमवार को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी।
स्टीफन ने बताया कि मेटा अब आम लोगों, क्रिएटर्स और कारोबारियों को सपोर्ट करने के लिए दूसरे तरीकों पर फोकस करेगी।
मेटा
पिछले साल शुरू किया था NFT सपोर्ट
मेटा ने पिछले साल अपने प्लेटफॉर्म्स पर NFT का सपोर्ट तब शुरू किया था, जब क्रिप्टोकरेंसी काफी लोकप्रिय हो रही थी।
अब हाल ही में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने की खबरों ने क्रिप्टो कंपनियों को मुश्किल में डाल दिया है। ये बैंक क्रिप्टों फर्मों को सपोर्ट करते थे। इससे पहले से ही अस्थिर मानी जानी वाली क्रिप्टो की बदतर हो गई है और अरबों का क्रिप्टो बिजनेस खतरे में पड़ गया है।
इंस्टाग्राम
क्रिएटर्स को NFT के जरिए सपोर्ट करने का था फीचर
पिछले साल नवंबर में मेटा ने इंस्टाग्राम में कई नए फीचर्स जोड़े थे, जिसमें, कंटेंट क्रिएटर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोनेटाइजेशन के लिए डिजिटल कलेक्टबल्स का ट्रेड करने का भी टूल शामिल था।
इसे लॉन्च करते हुए कंपनी ने कहा था कि यूजर्स सीधे इंस्टाग्राम के जरिए ही अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को NFT के जरिए सपोर्ट कर सकते हैं।
अब मेटा ने NFT सपोर्ट बंद कर दिया है लेकिन क्रिएटर्स के लिए खास स्ट्रैटजी बनाई है।
मोनेटाइजेशन
मेटा पे पर काम कर रही है कंपनी
कास्रियल के मुताबिक, क्रिएटर्स और कारोबारियों को अपने फैन और ग्राहकों से कनेक्ट होने के लिए सुविधाएं बनाई जा रही हैं। इसमें मोनेटाइजेशन को प्रथामिकता पर रखा जाएगा।
मेटा का इंस्टाग्राम रील्स के मोनेटाइजेशन पर खास ध्यान है।
कास्रियल ने लिखा, 'हम ऐसे फिनटेक टूल्स में निवेश जारी रखेंगे, जिनकी भविष्य में लोगों और व्यवसायों को जरूरत होगी। हम मेटा पे पर काम कर रहे हैं और मेटा के मैसेजिंग पेमेंट में निवेश कर रहे हैं।'
ऐप
ट्विटर के मुकाबले में ऐप लाने की तैयारी में मेटा
इसी महीने की शुरुआत में मेटा ने कहा कि वह टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए एक स्टैंडअलोन डिसेंट्रलाइज्ट सोशल नेटवर्क की तलाश में है। मेटा के इस आगामी ऐप को सीधे एलन मस्क के ट्विटर का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।
मेटा के एक प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए रॉयटर्स को बताया कि यह एक ऐसा अवसर है, जहां क्रिएटर्स और सार्वजनिक हस्तियां अपनी पसंद से जुड़ी चीजों को समय पर अपडेट और शेयर कर सकते हैं।
डिजिटल
NFT क्या है?
नॉन-फजिबल टोकन (NFT) ब्लॉकचेन पर आधारित एक डिजिटल संपत्ति है। इसके जरिए पेंटिंग, संगीत, गेम, वीडियो आदि डिजिटल संपत्तियों का मालिकाना हक तय होता है।
सरल शब्दों में कहें तो किसी डिजिटल संपत्ति को NFT कराने का मतलब उसका मालिकाना हक लेना है।
अगर आप कोई NFT खरीदते हैं तो आपको एक टोकन दिया जाएगा। टोकन इस बात का सबूत होता है कि आप उस डिजिटल संपत्ति के असली मालिक हैं। उसे आप अपने हिसाब से बेच सकते हैं।