रे-बैन के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लास पर काम कर रही फेसबुक, अगले साल होगा लॉन्च
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अगले साल स्मार्ट ग्लासेस (चश्मे) लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए फेसबुक रे-बैन बनाने वाली कंपनी लक्सोटिका (Luxottica) के साथ काम कर रही है। हाल ही में संपन्न हुई फेसबुक कनेक्ट वर्चुलअ कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी ने यह ऐलान किया। इस कॉन्फ्रेंस में नेक्स्ट-जनरेशन क्वेस्ट 2 वायरलेस VR हेडसेट को भी पेश किया गया। फेसबुक की इस घोषणा के बाद स्मार्ट गैजेट के शौकीन की बेसब्री और बढ़ गई है।
कई सालों के लिए हुई दोनों कंपनियों में डील
फेसबुक के स्मार्ट ग्लासेस का ऐलान करते हुए मार्क जकरबर्ग ने कहा, "लक्सोटिका की टीम के साथ समय बिताने और उनकी फैक्ट्री के दौरे के बाद मुझे भरोसा हो गया है कि वो हमारे लिए बेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बेस्ट ग्लासेस बनाने वाले सही साझेदार होंगे।" बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियों के बीच कई साल के लिए साझेदारी होगी, जिसके तहत रे-बैन के चश्मे बनाने वाली कंपनी लक्सोटिका फेसबुक के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लासेस बनाएगी।
कीमत और दूसरे स्पेसिफिकेशन की अभी तक जानकारी नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्ट ग्लासेस की मार्केटिंग रे-बैन ब्रांड के तहत की जाएगी। इनमें इंटिग्रेटेड डिस्प्ले नहीं होगा, लेकिन इनमें एक वॉइस-असिस्टेंट दिया जा सकता है। इन्हें स्मार्टफोन के साथ पेयर कर पहनना होगा। बता दें कि अमेजन इको फ्रेम्स और स्नैप स्पेक्टेकल्स भी इसी टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। इसके अलावा इनकी कीमत, फीचर्स और दूसरी स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फेसबुक के अलावा ये कंपनियां भी कर रहीं स्मार्ट ग्लासेस पर काम
फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हम रे-बैन ब्रांडेड स्मार्ट ग्लास बनाएंगे और इनकी पहली जोड़ी अगले साल लॉन्च होगी। ये इनोवेटिव टेक्नोलॉजी को फैशन स्टाइल के साथ मिलाकर लोगों को अपने दोस्तों और परिवार से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद करेगी।" फेसबुक के अलावा गूगल, ऐपल और दूसरी बड़ी टेक कंपनियां भी स्मार्ट ग्लासेस पर काम कर रही है। भारतीय कंपनी रिलायंस ने भी इस साल जुलाई में जियो ग्लास पेश किया था।
क्या-क्या कर सकता है जियो ग्लास?
रिलायंस ने जुलाई में आयोजित सालाना बैठक में दिखाया था कि जियो ग्लास को प्रोडक्टिविटी और शिक्षा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 25 ऐप्लिकेशंस को सपोर्ट करता है। इसके जरिये दूसरे के साथ कॉन्फ्रेंसिंग कॉल करना काफी मजेदार होगा। साथ ही लोग इसके माध्यम से अपने 3D अवतार में कॉल में शामिल हो सकेंगे। इसमें एक कैमरा और ऑडियो आउटपुट दिया गया है। इसके डेमो का वीडियो आप ऊपर यूट्यूब आइकन पर टैप कर देख सकते हैं।