Page Loader
मेटा ने मातृत्व अवकाश पर गए कर्मचारियों को किया बर्खास्त, कर्मचारी ने जुकरबर्ग से पूछा सवाल
छंटनी से प्रभावित कर्मचारी जुकरबर्ग पर उदासीन होने का आरोप लगा रहे हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा ने मातृत्व अवकाश पर गए कर्मचारियों को किया बर्खास्त, कर्मचारी ने जुकरबर्ग से पूछा सवाल

Mar 16, 2023
03:36 pm

क्या है खबर?

फेसबुक की पेरंट कंपनी मेटा ने इसी हफ्ते अपने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की है। कंपनी ने दावा किया कि कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर नौकरी से निकाला गया है। हालांकि, छंटनी से प्रभावित कर्मचारी अब जुकरबर्ग पर उदासीन होने का आरोप लगा रहे हैं। छंटनी से प्रभावित सारा श्नाइडर और एंडी एलन नामक दो कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पोस्ट में कंपनी पर आरोप लगाया कि उन्हें मातृत्व अवकाश पर रहते हुए भी बर्खास्त कर दिया गया।

सवाल

छंटनी से प्रभावित महिला कर्मचारी ने जुकरबर्ग से पूछा सवाल 

छंटनी से प्रभावित एलन मेटा के डाटा सेंटर स्ट्रैटेजी में सीनियर टेक्निकल रिक्रूटर के पद पर कार्यरत थी। उन्होंने लागत में कटौती के ऐसे कठोर उपाय करने के लिए मेटा की आलोचना की और कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग से सवाल किया कि क्या उन्होंने अपने वेतन में कटौती की है? मेटा एक तरफ खर्च में कटौती कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने जुकरबर्ग की निजी सुरक्षा के लिए बजट बढ़ाने का फैसला किया है।