इंस्टाग्राम ला सकती है AI चैटबॉट, सवालों का जवाब और सलाह देने का करेगा काम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस ChatGPT और बार्ड जैसे चैटबॉट के बाद अब इंस्टाग्राम की तरफ से भी एक AI चैटबॉट देखने को मिल सकता है। ऐप शोधकर्ता एलेसेंड्रो पालुजी द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों के अनुसार, इंस्टाग्राम AI चैटबॉट पर काम कर रही है। ये AI चैटबॉट सवालों का जवाब और सलाह देगा। इसमें यूजर्स को 30 अलग-अलग AI पर्सनालिटी को चुनने का विकल्प मिलेगा, जो यूजर्स को मैसेज लिखने में भी मदद कर सकते हैं।
चैट को इंटरैक्टिव बनाने के लिए AI को शामिल करने की तैयारी
रिपोर्ट के मुताबिक, एलेसेंड्रो ने इंस्टाग्राम के कोड को रिवर्स-इंजीनियर करने और नए AI चैटबॉट को खोजने में सफलता हासिल की है। एक ट्वीट में एलेसेंड्रो ने कहा कि इंस्टाग्राम AI के जरिए चैट को अधिक मजेदार और इंटरैक्टिव बनाने के लिए काम कर रही है। इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा पहले से ही मैसेंजर, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे अपने प्लेटफार्मों पर AI के उपयोग के तरीके तलाश रही है।
रील्स में AI के इस्तेमाल की तारीफ कर चुके हैं मार्क जुकरबर्ग
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने लोगों की सहायता करने वाले AI पर्सनालिटी बनाने के बारे में पहले ही बात की है। जुकरबर्ग इंस्टाग्राम पर फिल्टर और विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए भी AI का उपयोग कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही जुकरबर्ग ने रील्स को यूजर्स तक पहुंचाने के लिए AI के योगदान की प्रशंसा की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रील्स रिकमेंडेशन में AI के इस्तेमाल से यूजर्स इंस्टाग्राम पर 24 प्रतिशत ज्यादा समय बिता रहे हैं।
इंस्टाग्राम में एक और नए फीचर की हो रही है टेस्टिंग
इंस्टाग्राम ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले कंटेंट पर और अधिक कंट्रोल मिलेगा। यूजर्स रिकमेंडेड पोस्ट दिखने पर एक नया "इंट्रेस्टेड" बटन सेलेक्ट कर पाएंगे। इससे ऐप को यह पता चलेगा कि यूजर्स किस तरह का कंटेंट देखना पसंद करते हैं और ऐप यूजर्स को उनकी पसंद के आधार पर ही कंटेंट रिकमेंड करेगी।
विज्ञापन के लिए भी AI के इस्तेमाल पर मेटा का जोर
मेटा ने एडवांटेज+ जैसे टूल का एक्सेस भी यूजर्स को दिया है, जो विज्ञापनदाताओं को सही ऑडियंस खोजने और विज्ञापनों को प्लेटफॉर्म पर ऑटोमैटिक तरीके से प्लेस करने में मदद करता है। विज्ञापनदाताओं के लिए AI का उपयोग कर विज्ञापन बनाने के तरीके पर भी मेटा काम कर रही है। लगभग 2 महीने पहले के रिफिनिटिव के डाटा के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस तिमाही मेटा के प्रति विज्ञापन की कीमत में 17 प्रतिशत की कमी आई है।