जीमेल में स्टोरेज की समस्या से निजात पाने के लिए अपनाएं ये तरीके
जीमेल का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोगों को कम स्टोरेज की समस्या से जूझना पड़ता है। गूगल 15GB फ्री स्टोरेज देती है और यह स्टोरेज गूगल ड्राइव फाइल्स, ईमेल, व्हाट्सऐप चैट, गूगल फोटोज आदि के लिए उपयोग होती है। यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो 15GB स्टोरेज जल्दी ही फुल हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए आप कई तरीकों से जीमेल का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। आइए जानें कैसे।
फाइल्स डिलीट कर बना सकते हैं जगह
जीमेल में स्टोरेज फुल होने पर उसे बढ़ाने के लिए आपके पास कई ऑप्शन होते हैं। सबसे पहला तरीका है कि आप फाइल्स डिलीट कर जगह बना सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ड्राइव ओपन करनी होगी। इसके बाद आपके सामने उसमें मौजूद सभी फाइल्स की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। अब अपने अनुसार उन फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं, जो बहुत पुरानी हैं और जिनका आपको अब कोई काम नहीं है। इससे भी काफी स्टोरेज फ्री हो जाएगी।
गूगल फोटोज में अपलोड क्वालिटी बदलें
फोटोज की क्वालिटी बदलकर भी स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। इसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल फोटोज ओपन कर सेटिंग में जाएं। अब अपलोड क्वालिटी को ओरिजिनल से हाई क्वालिटी में बदलें। कई ओरिजनल फोटोज की क्वालिटी गूगल ड्राइव की हाई क्वालिटी से ज्यादा होती है। इसके बाद सभी पुरानी फोटोज को हाई क्वालिटी में बदलने के लिए हां पर टैप करें। बता दें कि ऐसा कर आप केवल दिन में एक बार स्टोरेज रिकवर कर सकते हैं।
बडे साइज वाले मेल्स डिलीट करें
ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा भी आपके पास एक अन्य तरीका है। आपको उन मेल्स को डिलीट करना चाहिए, जिन में 10MB से ज्यादा की फाइल्स लगी हुईं हैं। इसके लिए आपको जीमेल ओपन कर सर्च बार में 'has: attachment larger: 10MB' लिखकर सर्च करना होगा। अब आपके सामने इससे बड़े साइज की फाइल्स वाले मेल्स की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। उन में जो आपके काम के नहीं हैं, उन्हें डिलीट कर दें। इससे भी काफी जगह बनेगी।
आप एक्स्ट्रा स्टोरेज खरीद भी सकते हैं
अगर इन तरीकों से भी स्टोरेज फुल होने की समस्या आ रही है तो आप एडिशनल क्लाउड स्टोरेज खरीद सकते हैं। आप 130 रुपये प्रति माह के हिसाब से 100GB एडिशनल क्लाउड स्टोरेज खरीद सकते हैं। यह न केवल नए मेल्स को आने के लिए जगह देगी बल्कि आप इसका उपयोग गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज और अन्य सेवाओं के लिए भी कर सकते हैं। एक बार अपनी कार्ड डिटेल्स से सब्सक्राइब करने के बाद हर महीने 100GB स्टोरेज मिलता रहेगा।
कैसे खरीदें?
इसके लिए गूगल ड्राइव ऐप में सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में दी जा रहीं तीन लाइन्स पर टैप करें। अब सबसे नीचे Buy Storage पर टैप करें। अब आपके सामने दो प्लान्स के ऑप्शन आ जाएंगे। अपने अनुसार एक ऑप्शन चुन प्लान खरीद लें।