जीमेल के लिए करें कीबोर्ड शॉर्टकट्स का यूज, सेटिंग में जाकर ऐसे करें ऑन
समय के साथ-साथ जीमेल यूजर्स भी बढ़ते जा रहे हैं। जीमेल अपने यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर ला रही है। इसका ज्यादा यूज करने वाले लोगों को इसके फीचर्स से काफी मदद मिलती है। जीमेल को कंप्यूटर पर यूज करना जितना आसान है, उतना ही मोबाइल पर करना भी। इसे अपने लिए और भी आसान बनाने के लिए यूजर्स को इसके कीबोर्ड शॉर्टकट्स का यूज करना चाहिए। इसके लिए इसे इनेबल करना होगा।
सबसे पहले जीमेल ओपन कर सेटिंग में जाएं
बता दें जीमेल में कीबोर्ड शॉर्टकट्स पहले से एक्टिवेट नहीं होता है। इसे सेटिंग में जाकर ऑन करना पड़ता है। इसके लिए आपको सबसे पहले ब्राउज़र में जीमेल को ओपन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिए जा रहे सेटिंग के आयकन पर टैप करें। अब ऑल सेटिंग पर जाएं। इसके बाद स्क्रॉल डाउन कर सबसे नीचे दिए जा रहे कीबोर्ड शॉर्टकट्स पर आएं। यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे।
कीबोर्ड शॉर्टकट्स ऑन को चुने
कीबोर्ड शॉर्टकट्स ऑफ पहले से ही इनेबल होगा। आपको वहां दिए जा रहे कीबोर्ड शॉर्टकट्स ऑन को इनेबल करने के लिए उस पर टैप करना होगा। इसके बाद सबसे नीचे आकर सेव चेंजिस पर टैप करें। अब आप कीबोर्ड शॉर्टकट्स को यूज कर पाएंगे।
मेल कंपोज करने के लिए c बटन दबाएं
जीमेल चलाते समय बार-बार माउस का यूज करना झंझट लगता है और काम में भी देरी होती है। इसलिए आप आसानी से कीबोर्ड शॉर्टकट्स के जरिए जीमेल का यूज कर सकते हैं। एक मेल कंपोज करने के लिए आपको कीबोर्ड पर c बटन को दबाना होगा। ऐसा करने पर मेल कंपोज करने के लिए विंडों खुलकर आ जाएगी। वहीं एक मैसेज सेंड करने के लिए कंट्रोल के साथ एंटर बटन का यूज करें।
CC रेसिपिएंट ऐड करने के लिए करें इस बटन का यूज
इसके साथ ही मेल करते समय उसमें CC रेसिपिएंट एड करने के लिए कंट्रोल के साथ शिफ्ट और C का यूज करें। किसी भी इमेल को मार्क एज अनरीड करने के लिए उसे सिलेक्ट करें और शिफ्ट के साथ u बटन दबाएं। मेल को सर्च करने के लिए / बटन का यूज करें। लेबल एज के लिए l बटन का यूज करना होगा। वहीं मेल को सिलेक्ट करने के लिए x बटन दबाएं।
अन्य शॉर्टकट्स
नई विंडों में रिप्लाई करने के लिए सिफ्ट के साथ R, रिप्लाई ऑल के लिए a, फॉर्वर्ड के लिए f, म्यूट के लिए m और डिलीट के लिए # का यूज करें। ये सभी शॉर्टकट्स आपके अनुभव को और भी बेहतरीन बनाने में मदद करेंगे।