बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम भारत में बैन? प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हुआ गायब
क्या है खबर?
लोकप्रिय गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) को गुरुवार रात गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से अचानक हटा दिया गया।
माना जा रहा है कि दोनों कंपनियों ने यह कदम भारत सरकार की ओर से मिले निर्देशों के बाद उठाया है।
गेम पब्लिशर क्राफ्टॉन मामले की जांच कर रही है और सरकारी एजेंसियों के संपर्क में है।
बता दें, क्राफ्टॉन ने BGMI गेम भारत में PUBG मोबाइल पर लगे बैन के बाद उतारा था और यह इंडिया-एक्सक्लूसिव वर्जन था।
घोषणा
सरकार से मिले आदेश के बाद हटाया गया गेम
गूगल ने पुष्टि की है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम सरकार से मिले आदेश के बाद हटाया गया है।
आधिकारिक बयान में गूगल ने कहा, "आदेश के बाद हमने जरूरी कार्रवाई की है और प्रभावित हुए डिवेलपर को इसकी जानकारी दी गई है। हमने भारत में प्ले स्टोर पर उपलब्ध संबंधित ऐप का ऐक्सेस भी ब्लॉक कर दिया है।"
ऐपल की ओर से ऐसा कदम उठाया गया है, लेकिन इसके पीछे की वजह से जुड़ी जानकारी नहीं दी गई है।
क्राफ्टॉन
सरकार के साथ संपर्क में है गेम पब्लिशर
क्राफ्टॉन ने गेम को ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है।
पब्लिशर ने कहा है, "हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि BGMI गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से कैसे हट गया और इस बारे में जानकारी मिलने पर आगे सूचना देंगे।"
संबंधित मंत्रालय के साथ मीटिंग कर क्राफ्टॉन किसी तरह की संभावित परेशानियों और रुकावटों को दूर करने की कोशिश कर सकती है।
संकेत
लंबे वक्त से मिल रहे थे बैन लगने के संकेत
BGMI गेम बीते दिनों चर्चा में आया, जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक किशोर की ओर से मां की हत्या का मामला सामने आया था।
कहा गया कि गेम की लत के चलते किशोर ने अपराध को अंजाम दिया, हालांकि जांच में इससे जुड़ी ठोस जानकारी नहीं मिली।
बीते दिनों एक याचिका में BGMI पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी और कहा गया था कि यह पहले से बैन PUBG गेम का ही नया वर्जन है।
राहत
मौजूदा प्लेयर्स अब भी खेल सकते हैं गेम
एंड्रॉयड और iOS ऐप स्टोर्स से गेम हटाए जाने का मतलब है कि यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर सकते।
हालांकि, जिनके डिवाइस में यह गेम पहले से इंस्टॉल है, वे गेमिंग जारी रख सकते हैं और उनका गेमप्ले प्रभावित नहीं हुआ है।
गेम को पूरी तरह बैन करने के लिए भारत के इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) और ट्रांसमिशन सेवा प्रदाताओं (TSP) की ओर से इसके सर्वर को ब्लॉक करना होगा।
उम्मीद
वापसी की पूरी कोशिश करेगी क्राफ्टॉन
भारत में लॉन्च का एक साल पूरे करने वाले BGMI गेम ने इसी महीने 10 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा छुआ था।
क्राफ्टॉन के लिए भारत सबसे बड़े गेमिंग मार्केट्स में से एक है और कमाई के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।
गेम को प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर दोबारा लिस्ट करने के लिए कंपनी हर संभव कोशिश करेगी।
अगर सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए गेम में कुछ बदलाव जरूरी हैं, तो इनके बाद गेम वापस आ सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते दिनों फ्री फायर गेम भी अचानक ऐप स्टोर और प्ले स्टोर से गायब हो गया था और बाद में इसके बैन की बात सामने आई। हालांकि, इसी गेम का दूसरा वर्जन फ्री फायर मैक्स अब भी भारत में उपलब्ध है।