
जीमेल में नए से पुराने लेआउट में स्विच करना है आसान, ये है तरीका
क्या है खबर?
गूगल ने जीमेल के लिए नए लेआउट की घोषणा फरवरी 2022 में की थी, जिसके बाद से यूजर को जीमेल विंडो में गूगल चैट, गूगल मीट और गूगल स्पेस जैसी सर्विस की सुविधा मिल रही है।
ज्यादातर जीमेल यूजर्स डिफॉल्ट रूप से नए लेआउट में चले आए हैं, ऐसे में अगर आप पुराने लेआउट पर स्विच करना चाहते हैं तो ऐसा संभव है।
आइए जानें, जीमेल में नए लेआउट से पुराने लेआउट पर स्विच कैसे करना है।
जानकारी
नए लेआउट का नाम है इंटीग्रेटेड व्यू
जीमेल के नए बदलाव को इंटीग्रेटेड व्यू कहा गया है, जिसमें यूजर्स को बिजनेस फोकस वर्कस्पेस सूट समेत अन्य मैसेजिंग टूल दिखेंगे। इन्हें जीमेल की लेफ्ट साइड में रखा गया है ताकि एक बटन के क्लिक पर उनतक आसानी से पहुंचा जा सके।
जानकारी
नए जीमेल लेआउट पर स्विच करना
सबसे पहले यूजर्स को अपने जीमेल के 'मेन पेज' पर जाना होगा।
अब ऊपरी दाएं कोने में जीमेल की 'क्विक सेटिंग' पर जाएं, जो प्रोफाइल आइकन के दाईं ओर गियर डिजाइन जैसा बना है।
क्विक सेटिंग पर क्लिक करें। अब आप 'मिनी सेटिंग मेन्यू' के सबसे ऊपर नए लेआउट के सेलेक्ट का ऑप्शन देखेंग, जो पॉप अप होगा। इसके 'टैगल ऑन' ऑप्शन पर क्लिक करें।
नए लेआउट पर स्विच करने के लिए अब टैब को रीस्टार्ट करें।
फायदा
जीमेल के नए लेआउट से फायदा
जीमेल का नया लेआउट देखने में काफी ज्यादा सुविधाजनक है, क्योंकि इसमें गूगल के अन्य टूल्स तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके जरिए यूजर्स आसानी से अपने इनबॉक्स, महत्वपूर्ण कन्वर्सेशन के बीच में ही अलग टैब पर जा सकते हैं।
हालांकि. अभी यह देखना बाकी है कि सालों से पुराने लेआउट का यूज कर रहे यूजर्स के लिए यह नया लेआउट कैसा रहता है।
आप चाहें तो नए लेआउट से पुराने लेआउट पर आसानी से स्विच कर सकेंगे।
जानकारी
पुराने जीमेल लेआउट पर स्विच करने का तरीका
सबसे पहले यूजर्स को अपने जीमेल के 'मेन पेज' पर जाना होगा।
अब ऊपरी दाएं कोने में जीमेल की 'क्विक सेटिंग' पर जाएं, जो प्रोफाइल आइकन के दाईं ओर गियर डिजाइन जैसा बना है। क्विक सेटिंग पर क्लिक करें।
अब आप 'मिनी सेटिंग मेन्यू' के सबसे ऊपर नए लेआउट के सेलेक्ट का ऑप्शन देखेंग, जो पॉप अप होगा। इसके 'टैगल ऑन' ऑप्शन पर क्लिक करें।
पुराने लेआउट पर स्विच करने के लिए अब टैब को रीस्टार्ट करें।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
करीब 17 साल पहले लॉन्च हुई फ्री ईमेल सेवा जीमेल आज 104 भाषाओं में उपलब्ध है। इसके 1.8 अरब से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं। लॉन्च के वक्त जीमेल यूजर्स को 1GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलता था, जो अब बढ़कर 15GB हो गया है।