वनप्लस 10R में इस्तेमाल होगा मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स प्रोसेसर, कंपनी ने की पुष्टि
वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 10R को भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि यह स्मार्टफोन एक कस्टम मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स SoC द्वारा संचालित होगा। कंपनी ने कहा है कि उसने फ्रेम रेट और बिजली की खपत को मेंटेन करने के लिए इस फोन में हैवी ग्राफिक गेम चलाने के लिए मीडियाटेक का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
बेहतर प्रदर्शन के लिए मीडियाटेक प्रोसेसर का इस्तेमाल
वनप्लस 10R मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स चिपसेट द्वारा संचालित होगा। कंपनी का दावा है कि यह बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया गया एक नया चिपसेट है। यह चिपसेट ग्रेड सुविधाओं के साथ बेहतर प्रदर्शन को कम कीमत पर लाएगा। यह प्रोसेसर 2.85Ghz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इसे ARM Mali-G610 MC6 GPU के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। नॉर्ड सीरीज के कुछ फोन्स की तरह वनप्लस 10R स्मार्टफोन में गेमिंग प्रदर्शन, बैटरी बैकअप और थर्मल प्रदर्शन बेहतर होगा।
हैंडसेट में हो सकती है 6.7-इंच फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस 10R में 6.7-इंच फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। इसमें कम से कम 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। यह स्मार्टफोन दो मॉडल में आएगा- एक 4,500mAh की बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जबकि दूसरा 5,000mAh की बैटरी और 80W चार्ज के साथ। अन्य स्मार्टफोन्स की तरह वनप्लस 10R भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
वनप्लस 10R में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वनप्लस 10R स्मार्टफोन के पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के किनारे घुमावदार दिखाए गए हैं, इसके अलावा इस फोन के पीछे वनप्लस का लोगो देखा जा सकता है।
जानें क्या होगी वनप्लस 10R की कीमत
कंपनी ने वनप्लस 10R की कीमत को लेकर संकेत दिया है। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत वनप्लस 9RT की कीमत से कम हो सकती है। बात दें कि वनप्लस 9RT की कीमत भारत में बेस वेरियंट के लिए 42,999 रुपये रखी गई है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला दूसरा वेरियंट भी है, जिसको 46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
साल 2018 मे वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय मे सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट के 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेची थी।