Page Loader
विंडोज 11 में डार्क मोड सपोर्ट करेगी माइक्रोसॉफ्ट पेंट ऐप, मिलेगा नया इंटरफेस
जल्द सभी यूजर्स को विंडोज 11 अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा।

विंडोज 11 में डार्क मोड सपोर्ट करेगी माइक्रोसॉफ्ट पेंट ऐप, मिलेगा नया इंटरफेस

Aug 21, 2021
04:14 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 अभी पब्लिक बीटा वर्जन के तौर पर उपलब्ध है और अगले कुछ महीनों में सभी के लिए रिलीज हो सकता है। बड़े डिजाइन चेंजेस, एंड्रॉयड ऐप्स इंटीग्रेशन और विजेट्स के अलावा कंपनी मौजूदा ऐप्स में भी बड़े बदलाव करने जा रही है। माइक्रोसॉफ्ट पेंट ऐप का डिजाइन भी विंडोज 11 में पूरी तरह बदलने वाला है और इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।

पेंट

सभी विंडोज वर्जन में प्री-इंस्टॉल्स मिलती है ऐप

माइक्रोसॉफ्ट का पेंटिंग और ड्रॉइंग प्रोग्राम पेंट सभी विंडोज वर्जन में यूजर्स को प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पनोस पनॉय के ट्वीट में कहा गया है कि विंडोज 11 के साथ पेंट को रीडिजाइन किया जाएगा और इंटरफेस के अलावा इसमें और भी बदलाव देखने को मिलेंगे। उनकी ओर से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें नया प्रोग्राम ऐक्शन में दिख रहा है।

ट्विटर पोस्ट

ट्वीट में दी जानकारी

डार्क मोड

पेंट ऐप को मिलेगा डार्क मोड का सपोर्ट

शॉर्ट वीडियो से सामने आया है कि विंडोज 11 में मिलने वाला पेंट प्रोग्राम डार्क मोड सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा वीडियो में यूजर्स इंटरफेस (UI) से जुड़े कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं। सामने आया है कि नई पेंट ऐप का डिजाइन विंडोज 11 के बाकी इंटरफेस से मेल खाता दिखेगा। जो यूजर्स विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा हैं, उन्हें जल्द विंडोज 11 में यह ऐप मिलने लगेगी।

ऐप्स

दूसरी ऐ्प्स में भी बदलाव करेगी कंपनी

विंडोज 11 OS में यूजर्स को नया अपडेटेड स्निपिंग टूल मिलेगा और कहा जा रहा है कि इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर अनुभव दिया जाएगा। स्निपिंग टूल के अलावा दूसरी बिल्ट-इन ऐप्स में कैल्कुलेटर, मेल और कैलेंडर शामिल हो सकती हैं, जिनमें कंपनी बदलाव करने वाली है। ये ऐप्स अब भी यूजर्स को जरूरी फीचर्स देती हैं लेकिन विंडोज 11 के साथ इनकी डिजाइन लैंग्वेज में बदलाव किया जाएगा।

इंतजार

चुनिंदा यूजर्स को ही मिला अपडेट

नए OS का अर्ली ऐक्सेस अपडेट अभी केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है, जो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बने हैं। सॉफ्टवेयर कंपनी ने विंडोज 11 की आधिकारिक रिलीज डेट अब तक नहीं बताई है और सामान्य यूजर्स को नहीं पता कि वे लेटेस्ट अपडेट कब डाउनलोड कर पाएंगे। कंपनी ने जून में नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करते वक्त कहा था कि सभी यूजर्स के लिए लेटेस्ट विंडोज अपडेट हॉलीडे सीजन में रिलीज किया जाएगा।

जानकारी

अभी ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड

लेटेस्ट विंडोज 11 अपडेट बाकियों से पहले चाहिए तो आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ट्रायल वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिल जाएगा। विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का मकसद अर्ली OS बिल्ड्स को टेस्ट करना है।