दिसंबर तक 10 करोड़ सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही जियो- रिपोर्ट
क्या है खबर?
रिलायंस जियो देश के टेलीकॉम सेक्टर में एक और ऊंची उड़ान भरने जा रही है। कंपनी ने अब 10 करोड़ सस्ते स्मार्टफोन बाजार में उतारने की योजना बनाई है।
इन स्मार्टफोन को आउटसोर्स कर मैन्युफैक्चर किया जाएगा। ये सभी स्मार्टफोन गूगल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे।
इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर ग्राहकों को डाटा पैक भी साथ दिया जा सकता है। इन्हें इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में बाजार में उतारा जा सकता है।
रिपोर्ट
कई वेंडर्स के संपर्क में है रिलायंस
बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्रों के हवाले से लिखा है 10 करोड़ सस्ते स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंपनी के '2G-मुक्त भारत' अभियान की दिशा में अहम कदम है।
कई वेंडर्स ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रिलायंस इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग को लेकर उनके संपर्क में है। फिलहाल इतनी क्षमता है कि रिलायंस स्वदेशी कंपनियों के सहारे अपनी यह महत्वाकांक्षी योजना को पूरी कर सकती है।
जियो ने इन फोन को लेकर गूगल के साथ समझौता किया है।
समझौता
ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए जियो के साथ आई गूगल
जुलाई में कंपनी की 43वीं सालाना बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बताया था कि दिग्गज कंपनी गूगल जियो प्लेटफॉर्म में निवेश करेगी।
अंबानी ने बताया कि गूगल 33,737 करोड़ रुपये में जियो प्लेटफॉर्म की 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
उन्होंने कहा था कि गूगल और जियो ने एंट्री लेवल के 4G और 5G स्मार्टफोन्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां भारत को 2G मुक्त करने के लिए काम कर रही हैं।
निवेश
रिलायंस रिटेल में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सिल्वर लेक पार्टनर्स
एक दूसरे घटनाक्रम में दुनिया की सबसे बड़े टेक निवेशक कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के रिटेल कारोबार में 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है।
इसके बदले सिल्वर लेक को रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेगी।
इस निवेश के बाद रिलायंस रिटेल की कुल कीमत 4.21 लाख करोड़ (लगभग 57 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो जाएगी।
RIL में जियो के बाद सिल्वर लेक का यह दूसरा निवेश होगा।
निवेश
सिल्वर लेक ने जियो में खरीदी थी 2 प्रतिशत हिस्सेदारी
सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए मई और जून में दो चरणों में कुल 10,203 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
इसके साथ ही जियो और रिलायंस रिटेल की RIL में कुल कीमत 9 लाख करोड़ रुपये से पार हो गई है।
सिल्वर लेक इससे पहले दुनिया की कई सफल टेक कंपनियों जैसे ट्विटर, अलीबाबा, डेल टेक्नोलॉजीजी, ANT फाइनेंस, वेरिली, एल्फाबेट की वायमो और Airbnb आदि में निवेश कर चुकी है।