क्वालकॉम ने लॉन्च किया प्रीमियम गेमिंग फोन, कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा
स्मार्टफोन्स के लिए पावरफुल चिपसेट्स बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन इनसाइडर्स के लिए खास डिवाइस लेकर आई है। मोबाइल गेमिंग और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए कंपनी फ्लैगशिप के एलीट क्लब में नया डिवाइस लाई है, जिसे आसुस के साथ पार्टनरशिप में डिजाइन किया गया है। डिवाइस में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और कई गेमिंग सेंट्रिक फीचर्स भी दिए गए हैं। क्वालकॉम का नया फोन अगस्त में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
लिस्टिंग में दिखा नया स्मार्टफोन
क्वालकॉम स्मार्टफोन अगले महीने अगस्त में अमेरिका और दूसरे मार्केट्स में उतारा जाएगा। कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करने वाली है, हालांकि डिवाइस का इंडिया लॉन्च बाकी मार्केट्स के बाद हो सकता है। भारत में क्वालकॉम फोन लॉन्च होगा, इतना जरूर तय है क्योंकि इसे आसुस इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। आसुस इंडिया वेबसाइट पर यह डिवाइस अभी 'नोटिफाइ मी' ऑप्शन के साथ दिख रहा है।
भारत में इतनी होगी डिवाइस की कीमत
आसुस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन फॉर स्नैपड्रैगन इनसाइडर्स की कीमत भारत में 1,11,990 रुपये होगी। अमेरिका में इस डिवाइस की कीमत 1,499 डॉलर सामने आई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1,12,200 रुपये के बराबर है। इस तरह भारत में यह डिवाइस अमेरिका के मुकाबले थोड़ा सस्ता होने वाला है। हालांकि, भारत में इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को 65W चार्जिंग के बजाय 30W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
ऐसे हैं क्वालकॉम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
क्वालकॉम स्मार्टफोन फॉर स्नैपड्रैगन इनसाइडर्स में यूजर्स को 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के अलावा 1,200nits की पीक ब्राइटनेस और HDR, HDR 10+ का सपोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस में यूजर्स को 16GB LPDDR5 रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बात 5G कनेक्टिविटी की हो तो क्वालकॉम का नया फोन mmWave और sub-6GHz दोनों बैंड्स को सपोर्ट करेगा।
64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
गेमिंग फोन में क्वालकॉम ने 64 मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा मिलता है। क्वालकॉम का दावा है कि इस डिवाइस में दिए गए स्पेक्ट्रा 580 इमेज सिग्नल प्रोसेसर की मदद से यूजर्स बेहतर फोटोज और 8K रेजॉल्यूशन वाले वीडियो AI जूम फीचर के साथ रिकॉर्ड कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
65W क्विक चार्ज 5.0 टेक का सपोर्ट
क्वालकॉम स्मार्टफोन फॉर स्नैपड्रैगन इनसाइडर में 4000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस को क्विक चार्ज 5.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा और यह 65W आउटपुट के साथ चार्ज होगा। हालांकि, डिवाइस के भारतीय वेरियंट के साथ कंपनी की योजना 30W चार्जर देने की है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से इसकी कीमत ज्यादा है क्योंकि आसुस का पावरफुल गेमिंग डिवाइस रोग फोन 5 तक भारत में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।