इंस्टाग्राम पर शॉपिंग करना होगा आसान, डायरेक्ट मेसेजेस में खरीद सकेंगे प्रोडक्ट्स
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शॉपिंग और फीड में दिखने वाले प्रोडक्ट्स खरीदने का अनुभव बेहतर होने जा रहा है।
इससे पहले तक ग्राहकों को बिजनेसेज के साथ चैटिंग का विकल्प मिलता था, लेकिन प्रोडक्ट खरीदने के लिए ऐप से बाहर जाना पड़ता था।
अब यूजर्स डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन में ही भुगतान भी कर सकेंगे।
नए फीचर को अमेरिका में लॉन्च किया गया है और जल्द बाकी मार्केट्स का हिस्सा भी बनाया जाएगा।
घोषणा
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने आधिकारिक फेसबुक पेज पर नए इंस्टाग्राम फीचर की जानकारी दी है।
कंपनी का दावा है कि हर सप्ताह एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर बिजनेसेज को मेसेज करते हैं।
ज्यादातर टेक्स्ट प्रोडक्ट्स के बारे में पूछताछ, सपोर्ट के लिए और स्टोरीज के जवाब में भेजे जाते हैं।
नए फीचर के साथ मेटा को पेमेंट गेटवे का कंट्रोल भी मिलेगा, जिससे कमाई बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
बदलाव
ई-कॉमर्स सॉल्यूशन की तरह काम करेगी ऐप
नए बदलाव का मतलब है कि इंस्टाग्राम अब बिजनेसेज के लिए ई-कॉमर्स सॉल्यूशन की तरह काम कर सकती है।
यानी कि उन्हें अपने प्रोडक्ट्स शोकेस करने से लेकर उनकी बिक्री तक के लिए सभी विकल्प और सुविधाएं ऐप में ही इंटीग्रेटेड होंगी।
इस तरह ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स आसानी से खरीददारी कर पाएंगे, बल्कि बिजनेसेज को किसी थर्ड-पार्टी वेबसाइट या पेमेंट गेटवे के साथ पार्टनरशिप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और यूजर्स ऐप पर औसतन रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।आपको बता दें, प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं।
तरीका
ऐसे काम करेगा नया शॉपिंग फीचर
अगर यूजर कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहता है, तो सबसे पहले उसे बिजनेस को डायरेक्ट मेसेज सेक्शन में मेसेज भेजना होगा।
इसके बाद उससे मेसेजेस में ही कस्टमाइजेशंस (जैसे- साइज या प्रिंट) के विकल्प दिए जाएंगे।
चैट में भुगतान करने के अलावा ऑर्डर ट्रैक करने की फंक्शनैलिटी भी उसे दी जाएगी।
आपको बता दें, भुगतान के लिए चुनिंदा मार्केट्स में फेसबुक पे या फिर मेटा पे का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।
फायदा
यह होगा नए इंस्टाग्राम फीचर का फायदा
ग्राहक रियल-टाइम में मेसेज कर बिजनेस से सवाल कर पाएंगे और बाकी डीटेल्स कन्फर्म कर सकेंगे।
आइटम डिस्क्रिप्शंस और कीमत के अलावा यहीं पेमेंट रिक्वेस्ट क्रिएट करने का विकल्प मिलेगा और पेमेंट कलेक्ट की जा सकेगी।
बिजनेसेज अपने डिजिटल स्टोरफ्रंट्स सेटअप करने के लिए आसानी से इंस्टाग्राम और फेसबुक के शॉपिंग फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।
कंपनी पहल ही ड्रॉप्स जैसे फीचर्स के साथ प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग आसान बना रही है।
बिजनेस
इंस्टाग्राम पर ऐसे शुरू कर सकते हैं बिजनेस
अगर आप इंस्टाग्राम ऐप की मदद से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मौजूदा अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलना होगा।
आप सेटिंग्स में जाकर ऐसा कर सकते हैं या फिर नया बिजनेस अकाउंट ओपेन कर सकते हैं।
हालांकि, इंस्टाग्राम पर सामान बेचने के लिए क्वॉलिफाइड प्रोडक्ट होना चाहिए और कुछ शर्तें माननी होंगी।
साथ ही बिजनेस का वेबसाइट डोमेन होना भी जरूरी है, जिसपर प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया गया हो।