LOADING...
योगी आदित्यनाथ का फैसला, उत्तर प्रदेश में अग्निवीरों को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों को आरक्षण का वादा किया था

योगी आदित्यनाथ का फैसला, उत्तर प्रदेश में अग्निवीरों को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण

लेखन गजेंद्र
Jun 03, 2025
01:24 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए अग्निवीरों को नौकरी में 20 प्रतिशत आरक्षण देने पर मुहर लगा दी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक के बाद फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) की भर्ती में मिलेगा। आरक्षण का प्रस्ताव गृह विभाग ने रखा, जिसे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने एजेंडे के रूप में बैठक में जारी किया।

आरक्षण

आयु सीमा में छूट भी मिलेगी

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने 20 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान भी किया है। फैसले को जल्द ही लागू किया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने अग्निवीर योजना के लागू होने के बाद विवाद शुरू होने पर कहा था कि वे प्रदेश की नौकरियों में अग्निवीरों को आरक्षण देंगे। अग्निवीर का पहला बैच 2026-27 में पूरा हो जाएगा, जिसमें से करीब 25,000 सेना में स्थायी तौर पर लिए जाएंगे।

योजना

क्या है अग्निवीर योजना?

अग्निपथ योजना थल सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया है, जो जून 2022 में लागू हुई थी। योजना के तहत भर्ती युवाओं को 'अग्निवीर' कहते हैं। अग्निवीर साढ़े 17 से 23 साल के बीच 4 साल के लिए सेना में भर्ती होते हैं। 4 साल बाद 25 प्रतिशत स्थायी होते हैं, जबकि 75 प्रतिशत सेवा मुक्त हो जाते हैं। अग्रिवीरों का वेतन नियमित भर्ती जवानों की तुलना में कम होता है और पेंशन नहीं मिलती।