ट्विटर पर मिलने लगा एडिट बटन, चुनिंदा यूजर्स के साथ चल रही है टेस्टिंग
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर लंबे वक्त से एडिट बटन पर काम कर रहा है और यूजर्स लगातार इसकी मांग करते रहे हैं। बीते दिनों कंपनी की ओर से कन्फर्म किया गया था कि जल्द ट्विटर यूजर्स को उनके ट्वीट्स एडिट करने का विकल्प दिया जाएगा। नए लीक्स में सामने आया है कि इस फीचर की टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स के साथ शुरू हो गई है और जल्द इसे बाकियों के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।
टिप्सटर ने दी नए फीचर की जानकारी
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने बताया है कि ट्विटर पर चुनिंदा यूजर्स के लिए एडिट बटन रोलआउट हो रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी नया अब्यूजिव लैंग्वेज फिल्टर लाई है, जिसके साथ यूजर्स आपत्तिजनक ट्वीट्स को डिलीट करने के बजाय एडिट कर सकेंगे। नया फीचर उन्हें बताएगा कि ट्वीट में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है और इसे पोस्ट करने से पहले एडिट करने का सुझाव देगा। इसे एडिट विकल्प की शुरुआत माना जा सकता है।
भद्दे और आपत्तिजनक ट्वीट रोकने की कोशिश
ट्विटर यूजर जैसे ही कोई भद्दा या आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने चलेगा, उसे प्लेटफॉर्म की ओर से पॉप-अप दिखाया जाएगा। कंपनी किसी ट्वीट में लिखे गए आपत्तिजनक शब्द पहले ही मार्क कर लेगी और पॉप-अप में यूजर्स को ट्वीट एडिट करने, डिलीट करने या फिर वैसे ही पोस्ट करने के तीन विकल्प दिए जाएंगे। वहीं, अगर यूजर प्लेटफॉर्म की ओर से दिखाए गए फ्लैग से सहमत नहीं हैं, तो उन्हें फीडबैक शेयर करने का मौका भी दिया जाएगा।
डाउनवोट विकल्प भी टेस्ट कर रही है कंपनी
एडिट बटन के अलावा कंपनी नोटिफिकेशंस पैनल में लाइक और डिसलाइक विकल्प रोलआउट कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लंबे वक्त से डाउनवोट विकल्प की टेस्टिंग भी चल रही है, लेकिन नए लाइक-डिसलाइक बटन्स को नोटिफिकेशंस पैनल का हिस्सा बना दिया गया है। इनके साथ तय किया जाएगा कि यूजर्स किस तरह के नोटिफिकेशंस और ट्वीट्स देखना चाहते हैं और कैसे नहीं। हालांकि, टेक कंपनी ने दोनों ही फीचर्स अभी कन्फर्म नहीं किए हैं।
बाकी प्लेटफॉर्म्स पर मिलता है एडिट फीचर
मेटा की ओनरशिप वाली फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया सेवाओं में यूजर्स पहले की गई पोस्ट एडिट कर सकते हैं। हालांकि, एडिट की गई पोस्ट का पिछला वर्जन और एडिट हिस्ट्री देखी जा सकती है। ट्विटर भी ऐसा ही विकल्प ला सकती है और एडिट किए गए ट्वीट्स पर लेबल दिख सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट किए जाने के बाद तय वक्त तक ही ट्वीट एडिट करने और पिछला ट्वीट वर्जन देखने का विकल्प मिल सकता है।
एडिट बटन के पक्ष में नहीं थे जैक डॉर्सी
ट्विटर यूजर्स लंबे वक्त से 'एडिट' बटन की मांग कर रहे हैं, लेकिन पिछले CEO और को-फाउंडर जैक डॉर्सी इसके पक्ष में नहीं थे। डॉर्सी ने साल 2020 में कहा था, "हम शायद कभी ऐसा ना करें।" हालांकि, अब भारत मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के CEO हैं और एडिट विकल्प को लेकर उनकी राय जैक से अलग हो सकती है। ट्विटर अकेला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसपर यूजर्स को पोस्ट एडिट करने का विकल्प नहीं मिलता।
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।