Page Loader
फेक है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोट, 17 जुलाई को ही होगा NEET UG
17 जुलाई को ही होगा NEET UG का आयोजन

फेक है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोट, 17 जुलाई को ही होगा NEET UG

लेखन तौसीफ
Jun 22, 2022
01:12 pm

क्या है खबर?

चिकित्सा के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर ग्रेजुएशन (NEET UG) की परीक्षा अपनी तय तारीख यानि 17 जुलाई को ही होगी। यह जानकारी खुद प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने दी है। PIB ने यह जानकारी उस फेक नोटिस के जवाब में जारी की है जिसमें दावा किया जा रहा है कि NEET UG की तारीख में बदलाव कर दिया गया है।

फेक

नोटिस को PIB ने बताया फेक

PIB ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG को 17 जुलाई, 2022 के बजाय 4 सितंबर, 2022 के लिए पुनर्निर्धारित किया है। यह नोटिस फर्जी है।" यह फेक नोटिस सोशल मीडिया पर ऐसे समय वायरल हुआ है जब उम्मीदवार लगातार #JUSTICEforNEETUG और #DeferNEETUG हैशटैग का उपयोग करके परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखें PIB का ट्वीट

मांग

किस कारण परीक्षा टालने की हो रही मांग?

बता दें कि पिछले कई दिनों से NEET UG अभ्यर्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी यह परीक्षा कुछ दिन बाद कराने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि चूंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12 की परीक्षाओं के बाद छात्रों को इस परीक्षा के लिए तैयारी करने का बहुत कम समय मिल पाया है, इसलिए इस परीक्षा का आयोजन अगले महीने यानि 17 जुलाई को नहीं होना चाहिए।

पत्र

प्रधानमंत्री से भी का जा चुकी है परीक्षा टालने की मांग

हाल ही में पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने और NEET UG के आयोजन की तारीख को फिर से निर्धारित करने का आग्रह किया था। पत्र में दावा किया गया था कि लाखों छात्रों ने ट्विटर पर अपनी चिंता को उठाया है और इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी NTA से भी यही अनुरोध किया गया है।

आवेदन

NEET UG के लिए इस बार 18 लाख से अधिक आवेदन

NEET UG के लिए इस बार 18 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार 2.5 लाख आवेदन अधिक हुए हैं। पिछले साल यानि 2021 में कुल 16.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं 2020 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या कुल 15.97 लाख रही और 2019 में 15.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इससे पहले 2018 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 13.23 लाख रही थी।

परीक्षा प्रणाली

NEET UG की परीक्षा प्रणाली कैसी होगी?

NEET UG में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए छात्रों को 3 घंटे और 20 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉटनी और जूलॉजी से 50-50 प्रश्न होंगे। सभी विषयों में दो खंड होंगे, A और B। इसमें खंड A अनिवार्य होगा और इसमें 35 प्रश्न होंगे। खंड B में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को 10 का उत्तर देना होगा।