
चेन्नई हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय इंडिगो विमान में सवार यात्री की मौत
क्या है खबर?
तमिलनाडु में चेन्नई हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए उड़ान भरते समय इंडिगो विमान में एक यात्री की मौत हो गई। यात्री के मौत का कारण सामने नहीं आया है। घटना सोमवार दोपहर बाद 3 बजे की है। उस समय विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी यात्री के अचानक बीमार पड़ने पर मौत हो गई। यात्री की पहचान सामने नहीं आई है। हालांकि, हादसे के कारण विमान को करीब डेढ़ घंटे लेट उड़ाया गया।
हादसा
विमान को किया गया संक्रमण मुक्त
यात्री की मौत के बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया और सभी यात्रियों को विमान से उतारकर उसे संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद विमान को शाम साढ़े 4 बजे कोलकाता के लिए रवाना किया गया। बता दें कि सोमवार को अबु धाबी से आ रहे इंडिगो विमान को एक यात्री के चिकित्सा संबंधी अनुरोध के कारण तय समय से 30 मिनट पहले चेन्नई हवाई अड्डे पर उतार दिया गया था।