नीलांजना रे ने जीता 'सा रे गा मा पा' का खिताब, मिले 10 लाख रुपये
'सा रे गा मा पा' टीवी का लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो है। इस शो ने कई प्रतिभागियों के किस्मत में चार चांद लगाए हैं। रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ और इसमें 19 वर्षीया नीलांजना रे को 'सा रे गा मा पा' का विजेता चुना गया। ट्रॉफी के साथ-साथ नीलांजना ने 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता। इस उपलब्धि पर नीलांजना की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं।
नीलांजना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर
नीलांजना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'आपके आशीर्वाद, प्यार और समर्थन के बिना यह संभव नहीं होता। इस यात्रा को इतना अद्भुत और यादगार बनाने के लिए मैं आप में से प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे सभी दर्शकों, शुभचिंतकों, आलोचकों, गुरु, माता-पिता और परिवार को धन्यवाद। मेरी टीम को धन्यवाद, जिनके बिना यह सफर संभव नहीं होता।'
नीलांजना को इन प्रतियोगियों से मिली टक्कर
नीलांजना के लिए विजेता बनने का सफर आसान नहीं रहा और उन्हें बाकी प्रतिभागियों से कड़ी टक्कर मिली। राजश्री बाग जहां फर्स्ट रनरअप रहीं, वहीं शरद शर्मा सेकेंड रनरअप घोषित किए गए। राजश्री को प्राइज मनी के रूप में पांच लाख रुपये मिले, जबकि शरद को तीन लाख रुपये दिए गए। इस सीजन के टॉप-6 फाइनलिस्ट में नीलांजना, शरद, राजश्री, अनन्या चक्रवर्ती, स्निग्धजीत भौमिक और संजना भट्ट ने जगह बनाई थी।
शो को इन हस्तियों ने किया जज
ग्रैंड फिनाले में महान गायक उदित नारायण और गायिका शिल्पा राव ने मेहमान के रूप में भाग लिया। गायक शंकर महादेवन, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया ने शो को जज किया है। शो में उदित के बेटे और गायक आदित्य नारायण होस्ट की भूमिका में नजर आए। शो का प्रसारण पिछले साल 16 अक्टूबर को ZEE टीवी पर शुरू हुआ था। यह शो का 30वां सीजन था और इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
फिल्म इंडस्ट्री के कई चर्चित गायक इस शो की उपज रहे हैं। श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, कमाल खान, अमानत अली, राजा हसन, संजीवनी और बेला शेंडे सहित संगीत बिरादरी के कुछ अहम सितारों को इस शो ने तराशा है।
इन सिंगिंग रियलिटी शोज में भाग ले चुकी हैं नीलांजना
नीलांजना पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर अलीपुरद्वार से ताल्लुक रखती हैं। वह 12वीं कक्षा की छात्र हैं और अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। वह पहले भी कई सिंगिंग रियलिटी शोज में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने 2017 में 'द वॉइस इंडिया किड्स' के दूसरे सीजन में भी अपनी सहभागिता निभाई थी। इस शो की वह पहली रनरअप बनी थीं। 2018 में उन्होंने 'इंडियन आइडल 10' में भाग लिया और तीसरे स्थान पर रही थीं।