अयोध्या: राम की पैड़ी पर युवक ने पत्नी को किया किस, गुस्साई भीड़ ने की पिटाई
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम की पैड़ी पर नहा रहे एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सरयू नदी में राम की पैड़ी पर नहाते समय अपनी पत्नी को किस कर रहा है। इससे गुस्साए दूसरे लोगों ने उसे खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसकी पत्नी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ देखकर वह पीछे हट गई।
युवक को पानी से घसीटते हुए बाहर ले आती है भीड़
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एक मिनट से अधिक लंबे इस वीडियो में दिख रहा है कि युवक अपनी पत्नी के साथ सरयू नदी में डुबकी लगा रहा है। कुछ सेकंड्स बाद वह अपनी पत्नी को किस कर लेता है। यह देखते हुए वहां स्नान कर रहे अन्य लोग युवक को घेर लेते हैं और थप्पड़ मारने शुरू कर देते हैं। इस दौरान कुछ लोग अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे घसीटकर बाहर ले आते हैं।
मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के आदेश
पानी से बाहर निकालने के बाद भीड़ उस युवक को घेर लेती है और थप्पड़ बरसाना शुरू कर देती है। उसकी पत्नी भीड़ को रोकने का प्रयास करती है, लेकिन वह असफल रहती है। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है और इसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने अयोध्या थाने के प्रभारी को इस प्रकरण की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
संतों ने पिटाई को सही करार दिया
युवक द्वारा अपनी पत्नी को किस करने पर आपत्ति जताने वालों का कहना है कि घाट पर उनके परिवार भी स्नान कर रहे थे। ऐसे में उन्हें उस दंपत्ति का यह बर्ताव सहन नहीं हुआ। उन्होंने तर्क दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी अभद्रता नहीं करनी चाहिए। वहीं अयोध्या के संतों ने युवक की पिटाई को जायज ठहराते हुए कहा कि तीर्थ स्थलों पर धर्म और मर्यादा का पालन किया जाना चाहिए।
सरयू किनारे स्थित है अयोध्या
सरयू नदी गंगा की सहायक सात नदियों में से एक है और हिंदू इसमें स्नान करने को पवित्र मानते हैं। भगवान राम का जन्मस्थान अयोध्या इसी नदी के किनारे है। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए बनाए गए एक घाट का नाम राम की पैड़ी है।