Page Loader
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा टॉर्टिला चैलेंज क्या है?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है अजीबोगरीब टॉर्टिला चैलेंज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा टॉर्टिला चैलेंज क्या है?

लेखन अंजली
Jun 21, 2022
05:42 pm

क्या है खबर?

टॉर्टिला एक तरह की रोटी जैसी दिखने वाली मैक्सिकन फ्लैट-ब्रेड होती है, जो पहले सिर्फ मक्के के आटे से बनाई जाती थी, लेकिन अब यह गेहूं के आटे भी बनती है। लोग इस मैक्सिकन फ्लैट-ब्रेड का इस्तेमाल खाने में करते हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक चैलेंज को अपनाते हुए लोग इससे खेल रहे हैं। आइए आपको इस चैलेंज के बारे में विस्तार से बताते हैं।

वीडियो

वायरल हॉग नाम के अकाउंट से वायरल हुई चैलेंज की वीडियो

हाल ही में अपने अजीबोगरीब और दिलचस्प वीडियो के लिए मशहूर वायरल हॉग नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने 'टॉर्टिला चैलेंज' का एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में तीन लोग एक दूसरे के सामने शांत खड़े हैं और उनके हाथों में टॉर्टिला है और मुंह में पानी भरा है। इसके बाद जैसे ही एक शख्स हंसता है वैसे ही सब उसके ऊपर पानी थूक देते हैं और एक दूसरे को टॉर्टिला से थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं।

व्यू और लाइक्स

वायरल वीडियो को मिल चुके हैं हजारों लाइक्स

ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉमर्स पर भी टॉर्टिला चैलेंज से जुड़े हजारों वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग #tortillachallenge को अपनाते हुए वीडियो बनाने में रुचि दिखा रहे हैं। बात अगर वायरल हॉग की वीडियो की करें तो ट्विटर पर इसे तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इंस्टाग्राम पर इसे 5,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई लोगों ने चैलेंज की वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

आलोचना

वीडियो पर लोगों ने दी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं

कई लोगों को यह चैलेंज पसंद आ रहा है, जबकि कई इसकी बुराई भी कर रहे हैं। एक महिला ने वायरल वीडियो पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'क्या हर कोई कोरोना के बारे में भूल चुका है, आखिर क्यों लोग एक दूसरे पर पानी डाल रहे हैं।' वहीं, एक अन्य महिला ने कहा कि दुनिया में भुखमरी आने वाली है, खाना खत्म होने वाला है और ये लोग इस तरह खाना बर्बाद कर रहे हैं।

नियम

क्या चैलेंज से जुड़े क्या नियम हैं?

वैसे इस चैलेंज का कोई सख्त नियम नहीं है और यह काफी सरल है, लेकिन बहुत से लोग रॉक, पेपर और सीजर खेलते हुए या मुंह में पानी भरकर इस चैलेंज को अपना रहे हैं ताकि सामने वाले को जल्दी हंसी आ जाए और उसे टॉर्टिला से थप्पड़ मारा जा सके। इस चैलेंज के लिए कई लोग गेंहू के आटे से बनी टॉर्टिला का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि यह तेजी से दूसरे व्यक्ति को लगती है।

तरीका

चैलेंज को कैसे पूरा करें?

अगर आप अपने दोस्तों के साथ इस चैलेंज को अपनाना चाहते हैं तो उनके हाथ में एक टॉर्टिला पकड़ा दें और खुद भी टॉर्टिला लें। इसके बाद सभी लोग एक सर्कल में खड़े हो जाएं। आप सभी अपने मुंह में पानी भी भर सकते हैं। फिर खेल की शुरुआत एक खिलाड़ी दूसरे प्रतिभागी को टॉर्टिला से थप्पड़ मारने से करे। अगर उस प्रतिभागी के मुंह से पानी निकल गया तो वह आउट हो जाएगा।