IRCTC का ख़ास ऑफ़र, बिना पैसे दिए बुक करें दिवाली और छठ के लिए ट्रेन टिकट
क्या है खबर?
त्योहारों का सीज़न शुरू हो चुका है। ऐसे में ज़्यादातर बाहर काम करने वाले लोग अपने घर त्योहार मनाने के लिए जाते हैं।
दिवाली और छठ नज़दीक है और इस समय भारी संख्या में लोग अपने-अपने घर जाते हैं।
कई बार त्योहारों के लिए ज़्यादा ख़रीदारी करने की वजह से कुछ लोगों के पास ट्रेन टिकट बुक करने के भी पैसे नहीं बचते हैं।
अगर आप भी उन्ही में से हैं, तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
सुविधा
बुकिंग के बाद भुगतान करने के लिए मिलेगा 14 दिन का समय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप पैसा न होने पर भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और पैसे का भुगतान 14 दिन बाद कर सकते हैं।
ख़बरों के अनुसार, IRCTC ने हाल ही में अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट ई-पे लेटर के साथ क़रार किया है।
इसके तहत यात्री तुरंत भुगतान किए बिना ही टिकट बुक कर सकते हैं, जबकि भुगतान करने के लिए बुकिंग के बाद 14 दिन का समय मिलेगा।
प्रकिया 1
ऐसे बुक करें टिकट
टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको IRCT के अकाउंट पर लॉग-इन करना होगा। इसके बाद जहाँ की आपको टिकट बुक करनी है, उसकी जानकारी भरें और ट्रेन का चुनाव करें।
उसके बाद 'Book Now' विकल्प पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको यात्री की जानकारी और कैप्चा कोड भरने का विकल्प दिखाई देगा।
उसे भरने के बाद 'Next' बटन पर क्लिक करें।
प्रक्रिया 2
सुविधा का लाभ उठाने के लिए करने होगा रजिस्ट्रेशन
वहाँ क्लिक करने के बाद आपको सुविधा का लाभ उठाने के लिए 'ePayLater' पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके लिए आप www.epaylater.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने बिल भुगतान का विकल्प आएगा। जहाँ आपको भुगतान की जानकारी भरनी होगी।
उसमें आप क्रेडिट, डेबिट, भीम ऐप, नेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं। साथ ही आपको 'ePayLater' का भी विकल्प दिखाई देगा।
नियम
समय से भुगतान करना है ज़रूरी
उसको चुनने के बाद आपको बिना भुगतान किए ट्रेन टिकट मिल जाएगा।
इस सुविधा का लाभ आप अपने IRCTC अकाउंट्स से उठा सकते हैं। हालाँकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप जो टिकट ले रहे हैं, उसकी कीमत आपकी क्रेडिट सीमा के अंदर ही हो। साथ ही सही समय पर भुगतान भी हो।
अगर आप भुगतान करने में देरी करते हैं, तो आप क्रेडिट लेस हो जाएँगे और दोबारा इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएँगे।
जानकारी
समय से भुगतान न करने पर होगा यह
अगर टिकट बुक करने के 14 दिन बाद भी आप भुगतान नहीं करते हैं, तो आपसे टिकट के पैसे पर ब्याज लिया जाएगा। इसके बाद भी आप देने में देरी करते हैं, तो आपका IRCTC अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
जानकारी
क्या है 'ePayLater' सेवा?
इस योजना के तहत कोई भी ग्राहक IRCTC की वेबसाइट या ऐप से बिना किसी भुगतान के ही ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकता है और टिकट का भुगतान 14 दिनों के बाद किया जा सकता है।
इस सेवा का लाभ लेने वाले ग्राहक को भुगतान करते समय 3.5% सर्विस चार्ज देना होगा।
14 दिन के अंदर भुगतान करने पर आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। साथ ही समय से भुगतान करने पर आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ सकती है।