Page Loader
बिना इंटरनेट के गूगल मैप्स का उपयोग कैसे करें? यहां जानिए तरीका
बिना इंटरनेट के गूगल मैप्स का उपयोग कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

बिना इंटरनेट के गूगल मैप्स का उपयोग कैसे करें? यहां जानिए तरीका

Jun 04, 2025
07:56 pm

क्या है खबर?

गूगल मैप्स आज हर किसी के मोबाइल में जरूरी ऐप बन चुका है। चाहे किसी नई जगह जाना हो या रास्ता समझना हो, यह ऐप हमेशा मदद करता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है जब नेटवर्क कमजोर होता है या इंटरनेट चलता ही नहीं। ऐसे में रास्ता ढूंढना मुश्किल हो जाता है। गूगल ने इस परेशानी से बचने के लिए ऑफलाइन मैप्स फीचर दिया है, जिससे आप बिना इंटरनेट के भी रास्ता खोज सकते हैं।

तरीका

ऐसे करें ऑफलाइन मैप्स की शुरुआत 

गूगल मैप्स का ऑफलाइन फीचर इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स ऐप खोलें। अब ऊपर बाएं कोने में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। यहां पर कई विकल्प दिखेंगे, जिनमें से आपको 'ऑफलाइन मैप्स' पर टैप करना है। इसके बाद आपके सामने एक मैप खुलेगा, जिसे आपको डाउनलोड करना होगा, ताकि वह बाद में बिना इंटरनेट के भी काम करे।

तरीका

डाउनलोड किए गए मैप से ऐसे लें मदद 

मैप डाउनलोड हो जाने के बाद वह आपके गूगल मैप्स में सेव रहेगा। आप जब भी ऐसे किसी इलाके में जाएंगे जहां नेटवर्क नहीं है, तो आप उस डाउनलोड किए गए मैप पर टैप कर सकते हैं और फिर आप आसानी से रास्ता खोज सकते हैं। बस सर्च बार में उस जगह का नाम डालें, जहां आपको जाना है और गूगल मैप ऑफलाइन मोड में भी आपको सही दिशा दिखाएगा।

उपलब्धता

आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध सुविधा 

गूगल मैप्स का ऑफलाइन फीचर एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो यात्रा करते हैं या ऐसे इलाके में रहते हैं जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर होता है। इस फीचर की मदद से आप रास्ता खोजते समय कभी नहीं फसेंगे। ध्यान रहे कि समय-समय पर मैप को अपडेट करते रहें, ताकि जरूरी बदलाव भी सेव हो जाएं और दिशा हमेशा सही मिलती रहे।