
केरल में 38 दिन फंसा रहा ब्रिटिश विमान, हवाई अड्डे की पार्किंग पर कितना खर्च आया?
क्या है खबर?
केरल के तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर 38 दिन से फंसा रहा ब्रिटिश F-35B लड़ाकू विमान मंगलवार को अपने देश के लिए रवाना हो गया। ब्रिटिश रॉयल नौसेना का अत्याधुनिक F-35B लाइटनिंग II स्टील्थ लड़ाकू विमान 14 जून को आपातकालीन परिस्थिति में तिरुवनन्तपुरम उतरा और 5 हफ्ते तक खड़े रहने से मजाक का पात्र बन गया था। इस दौरान ब्रिटिश सेना ने विमान को भारत की जमीन पर खड़ा करने के लिए अच्छा-खासा भुगतान भी किया है।
खर्च
ब्रिटिश विमान को भारत में खड़ा करने पर इतना आया खर्च
विमान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की सुरक्षा में घरेलू टर्मिनल के बे नंबर 4 पर खड़ा था। भारतीय रक्षा अनुसंधान विंग (IDRW) के अनुसार, ब्रिटिश विमान पर प्रतिदिन 26,261 रुपये का पार्किंग शुल्क लगा है, जो 38 दिनों के लिए लगभग 10 लाख रुपये है। 6 जुलाई से हैंगर सुविधा का उपयोग करने का शुल्क AI इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड लेगी, जो हैंगर का मालिक है। एजेंसी रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल सुविधा प्रदान करती है।
मरम्मत
विमान की कैसे हुई मरम्मत?
14 जून को विमान के तिरुवनन्तपुरम में उतरने पर उसमें ईंधन कम होने की बात बताई गई थी, लेकिन बात में हाइड्रोलिक समस्या बताई गई। ब्रिटिश रॉयल वायुसेना की 24 सदस्यीय तकनीकी टीम 6 जुलाई को एयरबस A400M एटलस विमान से केरल पहुंची और विमान का निरीक्षण किया। टीम में 14 तकनीकी विशेषज्ञ और 10 चालक दल के सदस्य शामिल थे। उन्होंने 14 दिनों में विमान की मरम्मत कर उसे उड़ाने लायक बना दिया।