
एयर इंडिया की बोइंग विमानों में ईंधन नियंत्रण स्विच की जांच पूरी, नहीं मिली कोई समस्या
क्या है खबर?
एयर इंडिया ने अपने बोइंग 787 और बोइंग 737 बेड़े के सभी विमानों में ईंधन नियंत्रण स्विच (FCS) लॉकिंग तंत्र का एहतियाती निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस जांच में विमानों के FCS में कोई भी समस्या नहीं मिली है। एयर इंडिया ने मंगलवार को अपने निरीक्षण पूरा करने के संबंध में जानकारी साझा की है। यह जांच अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान AI-171 हादसे के बाद शुरू की गई थी, जिसमें 275 लोगों की मौत हुई थी।
बयान
एयर इंडिया ने क्या जारी किया बयान?
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "निरीक्षण के दौरान उक्त लॉकिंग तंत्र में कोई समस्या नहीं पाई गई है। एयर इंडिया ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के निर्देश से पहले 12 जुलाई को स्वैच्छिक निरीक्षण शुरू किया था और निर्धारित समय-सीमा के भीतर इसे पूरा कर लिया।" उन्होंने आगे कहा, "विमानन नियामक DGCA को भी इस जांच रिपोर्ट की सूचना दे दी गई है। एयर इंडिया यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।"
आदेश
DGCA ने दिया था जांच का आदेश
हादसे पर भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की ओर से जारी प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि इंजन को ईंधन की आपूर्ति करने वाले स्विच उड़ान भरने के एक सेकंड के भीतर बंद हो गए थे और इसके कारण यह हादसा होना माना जा रहा है। इस रिपोर्ट के बाद DGCA ने विमानन कंपनियों को बोइंग और भारत में संचालित अन्य विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच प्रणालियों की जांच करने का आदेश दिया था।