
2025 रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
रेनो भारत में ट्राइबर फेसलिफ्ट को 23 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। यह नए डिजाइन और लोगो के साथ आएगी। कार निर्माता ने हाल ही में एक टीजर के जरिए गाड़ी के आगे और पीछे के डिजाइन की झलक दिखाई है। यह 2019 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से इस सब-4-मीटर MPV के लिए पहला बड़ा अपडेट होगा, लेकिन मैकेनिकल तौर पर कोई परिवर्तन नहीं होगा। आइये जानते हैं रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट में क्या कुछ मिलेगा।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा नई ट्राइबर का लुक
रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट में आगे की तरफ आक्रामक और स्पोर्टी लुक वाली मोटे डायगोनल स्लैट्स के साथ एक पतली ग्लॉस-ब्लैक ग्रिल मिलती है। साथ ही अपडेटेड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन का फ्रंट बंपर होगा। आगे की तरफ इस MPV में अब ब्रश्ड एल्युमीनियम फिनिश वाला कार निर्माता का नया 2D लोगो लगा है। पीछे की तरफ टेलगेट पर 'ट्राइबर' अक्षर को स्लीक टाइपफेस, नए रियर बंपर और स्मोक्ड इफेक्ट के साथ LED टेललैंप्स को अपडेट किया गया है।
पावरट्रेन
क्या पावरट्रेन में होगा कोई बदलाव?
2025 ट्राइबर फेसलिफ्ट के इंटीरियर डिजाइन का अभी तक खुलासा नहीं हुआ, लेकिन इसमें नए फीचर, नए ट्रिम पीस और अपडेटेड अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESP, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और TPMS होगा। पहले के समान 1.0-लीटर 3-सिलेंडर इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प होंगे। 2025 ट्राइबर की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है, जो 6.15-8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।