बहुत धीमा चल रहा है आपका वाई-फाई इंटरनेट, जानिए कारण और कैसे करें ठीक
आपके स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्ट TV में इंटरनेट की जरूरत को देखते हुए वाई-फाई की उपयोगिता बहुत बढ़ गई है। हर डिवाइस में निर्बाध संचालन के लिए फास्ट इंटरनेट आवश्यक होता है। कई बार वाई-फाई ढंग से काम नहीं करता है, जिसकी वजह से इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब हो जाती है। वीडियो चलते-चलते रुक जाता है तो कभी वेबसाइट ओपन होने में ज्यादा समय लगता है। आइये जानते हैं किन कारणों से वाई-फाई के इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है।
इन वजहों से आ सकती है समस्या
वाई-फाई इंटरनेट की स्पीड राउटर की आपसे दूरी पर भी निर्भर करती है। आप राउटर से जितनी दूरी पर होंगे, इंटरनेट की स्पीड उतनी ही स्लो हो जाएगी। इससे आपको कनेक्शन ड्रॉप का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा वाई-फाई से बहुत सारे डिवाइस कनेक्टेड होने से और राउटर पुराना होने से भी स्पीड स्लो हो सकती है। अगर, आप किसी अपार्टमेंट या घनी आबादी वाले क्षेत्र में रहते हैं तो वाई-फाई सिग्नल में रुकावट आ सकती है।
राउटर को करें रीस्टार्ट
इंटरनेट की गति धीमी होने की समस्या आने पर आप राउटर को 15 सेकेंड के लिए बंद कर फिर से चालू करें, जिससे स्पीड पर असर पड़ सकता है। वायरस भी आपके डिवाइस में इंटरनेट की गति को धीमा कर देता है। ऐसे में डिवाइस को एंटी वायरस साॅफ्टवेयर से स्कैन करते रहना चाहिए। साथ ही डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें और राउटर से दूर होने पर 5GHz बैंड गति का इस्तेमाल ठीक रहता है।
नेटवर्क ड्राइवर को रखें अपटेड
पुराने नेटवर्क ड्राइवर आपके डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट करने में समस्याएं पैदा कर सकते हैं। आप मैनुअल तौर पर या ड्राइवर अपडेटर साॅफ्टवेयर की सहायता से इन्हें अपडेट कर सकते हैं। आप इंटरनेट सेवा प्रदाता की ओर से दिए गए डिफॉल्ट डोमेन नेम सिस्टम (DNS) की जगह दूसरी DNS सेटिंग्स से इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क कनेक्टिविटी में सुधार कर सकते हैं। वाई-फाई से ज्यादा संख्या में जुड़े डिवाइसेज को डिस्कनेक्ट करके भी सुधार किया जा सकता है।