क्या है IMEI नंबर? जिसके जरिए ढूंढा जाता है खोया फोन
आजकल मोबाइल फोन इंसानी जीवन का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है, क्योंकि ये हमारा जरुरी डाटा, कांटेक्ट नंबर और पर्सनल जानकारी को सेव रखता है। ऐसे में अगर आपका फोन कहीं चोरी हो जाए या कहीं गुम हो जाए तो एक बड़ा समस्या पैदा हो जाती है। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आप IMEI नंबर की मदद से अपने खोए फोन को वापस पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
क्या है IMEI नंबर?
हर मोबाइल फोन में 15 अंको का एक यूनिक नंबर होता है, जो मोबाइल फोन की पहचान को दर्शाता है। IMEI का पूरा नाम (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) है। फोन पर दिया गया IMEI नंबर बेहद खास होता है, क्योंकि इसमें कई तरह की जानकारियां छिपी रहती है, जैसे- मोबाइल का मॉडल नंबर कौन सा है, फोन का निर्माण कहां किया गया है। बता दें, बिना IMEI नंबर वाले मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना गैर-कानूनी होता है।
IMEI नंबर को कैसे खोजें?
वैसे तो IMEI नंबर आपको बॉक्स पर लगे मॉडल नंबर और सीरियल नंबर वाले स्टिकर के पास मिल जाएगा। अगर बॉक्स नहीं है तो इसे आप फोन के जरिए भी ढूंढ सकते हैं। सबसे पहले अपने मोबाइल के फोन डायलर ऐप को ओपन करें, फिर यहां पर *#06# डायल करें। इसके बाद IMEI नंबर आपके मोबाइल स्क्रीन पर शो हो जाएगा। हर मोबाइल के दो IEMI नंबर होते है, जिनके माध्यम से चोरी हुआ मोबाइल ढूंढा जाता है।
सबसे पहले फोन को करें ब्लॉक
अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाता है, तो सबसे पहले IMEI नंबर के जरिए फोन को ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको भारत सरकार के CEIR (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर शिकायत करनी होगी। पुलिस से भी शिकायत कर सकते हैं।
मोबाइल फोन को ढूंढने का तरीका
CEIR पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी पुलिस मोबाइल फोन को ट्रैक कर सकती है। जैसे ही कोई आपके मोबाइल पर सिम कार्ड बदलेगा या कॉल करने के लिए मौजूदा सिम कार्ड का उपयोग करेगा तो मोबाइल का स्थान निकटतम सेल टॉवर में आ जाता है। इस प्रक्रिया के द्वारा आपका फोन आसानी से प्राप्त हो जाता है। IMEI नंबर को अनब्लॉक करने के लिए CEIR पोर्टल पर दोबारा एक फॉर्म भरें।
न्यूजबाइट्स प्लस
बंद फोन की लोकेशन आप गूगल लोकेशन हिस्ट्री या टाइमलाइन से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपका फोन गूगल अकाउंट से कनेक्ट होना चाहिए तभी आप मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगा पाएंगे।