
गूगल टेक्सास से 116 अरब रुपये में समझौता करने को तैयार, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
डाटा गोपनीयता उल्लंघन दावे के निपटारे के लिए गूगल टेक्सास को 1.375 अरब डॉलर (116.87 अरब रुपये) देने को तैयार हो गई है।
टेक्सास ने 2022 में दिग्गज टेक कंपनी के खिलाफ जियोलोकेशन, इनकॉग्निटो और बायोमेट्रिक डाटा के संबंध में यूजर्स के निजी डाटा को अवैध रूप से ट्रैक करने और एकत्र करने के लिए 2 मुकदमे दायर किए।
इसको लेकर टेक्सास अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।
बयान
कई दावों का हुआ निपटारा
गूगल के प्रवक्ता जोस कास्टानेडा ने द वर्ज को बताया, "इससे कई पुराने दावों का निपटारा हो गया है, जो उत्पाद नीतियों से संबंधित हैं, जिन्हें हमने बहुत पहले ही बदल दिया है।"
उन्होंने कहा, "हम अपनी सेवाओं में मजबूत गोपनीयता नियंत्रण बनाना जारी रखेंगे।"
बता दें, इससे पहले किसी भी एक राज्य ने गूगल खिलाफ 9.3 करोड़ डॉलर (करीब 790 करोड़ रुपये) से अधिक के समान डाटा-गोपनीयता उल्लंघनों के लिए समझौता नहीं किया है।
समझौता
पहले भी बनी थी सहमति
2022 में कंपनी ने यूजर्स की सहमति के बिना लोकेशन ट्रैकिंग के आरोपों पर 40 राज्यों को 39.15 करोड़ डॉलर (करीब 3,327 करोड़ रुपये) का भुगतान करने पर सहमति व्यक्त की थी।
पिछले साल मेटा ने चेहरे की पहचान और फोटो टैग को लेकर टेक्सास के साथ 1.4 अरब डॉलर (करीब 119 अरब रुपये) के समझौते पर सहमति व्यक्त की थी।
अटॉर्नी जनरल ने यह नहीं बताया कि गूगल से मिलने वाली इस समझौता राशि का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा।