आरोग्य सेतु ऐप: कैसे करें इस्तेमाल और कैसे लगाएं कोरोना वायरस के संक्रमण का पता?
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च की थी।
इसके जरिये लोग यह जान सकते हैं कि वो किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति में तो नहीं आए हैं।
लॉन्च होने के महज पांच दिन के भीतर ही इस ऐप को 10 मिलियन डाउनलोड मिल चुके हैं।
गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद यह ऐप 10 भारतीय भाषाओं और इंग्लिश में उपलब्ध है।
आरोग्य सेतु
कोरोना वायरस संक्रमितों के डाटाबेस से जुड़ी है ऐप
आरोग्य ऐप को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर को बता देती है कि वह किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है नहीं।
इसकी ट्रेकिंग ब्लूटूथ और लोकेशन जनरेटेड ग्राफ के जरिये की जाती है। इसके जरिये ही यह ऐप आपके संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या न आने की जानकारी देती है।
इसे कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के डाटाबेस से जोड़ा गया है।
आरोग्य सेतु
ऐप में दिया गया है सेल्फ टेस्टिंग टूल
ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको स्मार्टफोन का ब्लूटूथ और लोकेशन ऑन करनी होगी। यह सलाह दी जाती है आप इन्हें हमेशा ऑन रखें।
इसके बाद लोकेशन शेयरिंग को 'ऑलवेज' पर सेट कर दें। आप कभी भी यह सेटिंग बदल सकते हैं।
इस ऐप में सेल्फ टेस्टिंग टूल दिया गया है, जिसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे।
इनके आधार पर अगर टूल को लगेगा कि आपमें संक्रमण के लक्षण हैं तो इसकी जानकारी सरकार के सर्वर पर भेजी जाएगी।
जानकारी
लक्षणों की पुष्टि के बाद उठाए जाएंगे ये कदम
सर्वर पर जानकारी भेजे जाने के बाद कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लगी एजेंसियों को अगर जरूरत महसूस होगी तो अगले कदम उठाए जाएंगे। लक्षणों की पुष्टि के बाद ही ये एजेंसियां कोई कदम उठाएगी।
आरोग्य सेतु
सरकार के साथ डाटा शेयर करेगी ऐप
इसके अलावा अगर आप जाने-अनजाने किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो कोरोना संक्रमित पाया गया है तो यह ऐप आपको अलर्ट कर देगी।
अलर्ट के साथ-साथ आपको यह भी बताया जाएगा कि आप कैसे खुद को आइसोलेट कर सकते हैं और लक्षण बढ़ने पर आपको क्या-क्या कदम उठाने चाहिए।
इसका पूरा डाटा सरकार के साथ शेयर किया जाएगा। सार्वजनिक तौर पर आपके नाम और नंबर शेयर नहीं किया जाएगा।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल करें आरोग्य सेतु
ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे डिवाइस की लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन दें।
ऐसा करने बाद आपके पास OTP आएगा। इसे एंटर करते ही ऐप काम शुरू कर देगी।
इसके बाद आपको अपना नाम, उम्र और पेशा एंटर करना होगा।
आपसे पूछा जाएगा कि आप पिछले 30 दिनों में विदेश यात्रा से लौेटे हैं। इसका सही जवाब दें।
यह जानकारी उन लोगों से मिलाई जाएगी, जो विदेशों से लौटे हैं और संक्रमित पाए गए हैं।
आरोग्य सेतु
ऐप में मिलेंगे हर राज्य के हेल्पलाइन नंबर
ऐप में आपसे यह भी पूछा जाएगा कि क्या संकट की इस घड़ी में आप वॉलेंटियर बनने को तैयार हैं। अगर आप हां कहते हैं तो एक असेसमेंट टेस्ट शुरू होगा।
एक बार ऐप शुरू होने के बाद यह आसपास के उन स्मार्टफोन को डिटेक्ट कर लेगी, जिनमें आरोग्य सेतु ऐप होगी।
इसके बाद यह ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी और दूसरे मानकों के आधार पर अपना काम शुरू कर देगी।
इसमें हर राज्य के हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं।