Page Loader
कोरोना वायरस: बढ़ती मांग के बीच सरकार ने तय की हैंड सैनिटाइजर और मास्क की कीमतें

कोरोना वायरस: बढ़ती मांग के बीच सरकार ने तय की हैंड सैनिटाइजर और मास्क की कीमतें

Mar 21, 2020
12:02 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर फैले डर के बीच केंद्र सरकार ने हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क के दाम तय कर दिये हैं। वायरस से बचने के लिए लोग भारी मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क खरीद रहे हैं। बढ़ी मांग के बीच कुछ विक्रेता इनकी मुंहमांगी कीमत वसूल रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने हैंड सैनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रुपये तय की है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोरोना वायरस

ये होगी मास्क की अधिकतम कीमतें

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्विटर पर लिखा कि कोरोना वायरस के फैलने के बाद से बाजार में विभिन्न फेस मास्क, इसके निर्माण में लगने वाली सामग्री और हैंड सैनिटाइजर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की पुरानी कीमत जारी रहेगी। 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रुपये और 3 प्लाई की कीमत 10 रुपये से अधिक नहीं होगी।

जानकारी

ये होगी हैंड सैनिटाइजर की अधिकतम कीमत

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हैंड सैनिटाइजर की 200 ML बोतल की खुदरा कीमत 100 रुपये से अधिक नहीं होगी। अन्य आकार की बोतलों की कीमत भी इसी अनुपात में रहेंगी। ये कीमतें 30 जून 2020 तक पूरे देश में लागू रहेंगी।'

ऐहतियात

महाराष्ट्र सरकार ने एसी का इस्तेमाल कम करने का आदेश दिया

दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने राज्यों के सभी सरकारी संस्थानों में एसी का कम से कम इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए हैं। सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस ठंडे तापमान में ज्यादा समय तक जीवित रहता है और इसके फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसमें एसी बंद रख खिड़की और दरवाजे खुले रखने की सलाह दी गई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 63 मामले आ चुके हैं।

जानकारी

पंजाब में मृत व्यक्ति के संपर्क में आया शख्स संक्रमित पाया गया

पंजाब के होशियारपुर में एक 68 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह हाल ही कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले नंवाशहर के 70 वर्षीय शख्स से मिला था। संक्रमित व्यक्ति को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में रखा गया है।