देश की संसद में मिल रहा इंटर्नशिप करने का मौका, मिलेंगे 20 हजार रुपये
आज के समय में सरकारी नौकरी करना सभी का सपना होता है, लेकिन हर किसी को इतनी आसानी से सरकारी नौकरी नहीं मिलती। वहीं अगर आपको सरकारी विभाग में इंटर्नशिप करने का मौका मिल जाए तो ये आपके करियर को एक अलग दिशा दे सकता है। केंद्र सरकार आपको संसद में इंटर्नशिप करने का मौका दे रही है। इस इंटरर्नशिप के तहत सरकार आपको संसद के काम सीखने का मौका दे रही है। आइए जानें विवरण।
मिलेगा इतना स्टाइपेंड
भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा यानी राज्य सभा ने इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये इंटर्नशिप पूरे दो महीने की और गर्मियों की छुट्टियों में होगी। इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को भारत सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। अभी तक जो आप ने पढ़ा या सुना होगा, वो अब आपको सीखने को भी मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। किसी भी विषय या स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इस पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन ही स्वीकार होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से नोटिस पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इस इंटर्नशिप के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2020 है। उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajyasabha.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना डाउनलोड करना होगा। उसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण को दर्ज करके सही तरह से आवेदन फॉर्म भरे। इसके बाद आवेदन फॉर्म को एसडी नॉटियाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी, राज्यसभा सेक्रेटेरियट, रूम नंबर - 517, पांचवां फ्लोर, पार्लियामेंट हाउस एनेक्स, नई दिल्ली 110001 पर भेजना होगा।
यहां से डाउनलोड करें आवेदन
इंटर्नशिप की अधिक जानकारी और आवेदन फॉर्म के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें। आधिकारिक नोटिस यहां से प्राप्त करें।