लॉकडाउन आगे बढ़ाने की तैयारी में केंद्र सरकार, कई मुख्यमंत्रियों ने दिए संकेत
देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ाया जा सकता है। शनिवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की थी। बैठक में अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन को जारी रखने के सुझाव दिए थे। सूत्रों के मुताबिक, सरकार राज्यों के सुझावों पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, इन दो सप्ताह में पहले से ज्यादा छूट देने की बात कही जा रही है।
14 अप्रैल तक थी मौजूदा लॉकडाउन की अवधि
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने की 24 तारीख को 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसकी अवधि 14 अप्रैल तक थी, जिसे अब आगे बढ़ाया जा सकता है।
एक-दो दिनों में होगा ऐलान- येदियुरप्पा
प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में भाग लेने वाले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया, "प्रधानमंत्री ने हमें बताया कि हमें लॉकडाउन को लेकर कोई समझौता नहीं करना है और हमें इसे 15 दिनों के लिए बढ़ाने के सुझाव मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार 1-2 दिन में अगले 15 दिनों के लिए दिशानिर्देश जारी कर देगी।" सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री मोदी लेंगे और वो सबको मान्य होगा।
केजरीवाल ने लॉकडाउन के लिए की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया था। बैठक के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाकर सही फैसला किया है। आज भारत कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में इसलिए है क्योंकि हमने लॉकडाउन पहले शुरू किया। अगर अब यह हट जाता है तो इसका कोई फायदा नहीं होगा। कुल मिलाकर लॉकडाउन को बढ़ाना जरूरी है।'
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कही यह बात
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा, "जान है तो जहान है, जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है। अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया और अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है।"
प्रधानमंत्री बोले- कंधे से कंधा मिलाकर चलने की जरूरत
बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, बिहार और पंजाब आदि राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। सभी मुख्यमंत्रियों ने एक-एक कर प्रधानमंत्री मोदी को अपने सुझाव दिए। जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध हूं। कोई भी मुख्यमंत्री किसी भी समय मुझसे बात कर सुझाव दे सकता है। इस संकट की घड़ी में हमें कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए।"
लॉकडाउन नहीं होता तो दो लाख मामले होते- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए लॉकडाउन और कंटेनमेंट के लिए कदम उठाने जरूरी है। उन्होंने कहा, "अगर हमने ऐसा नहीं किया होता तो इस वक्त भारत में दो लाख मामले होते।"
पंजाब और ओडिशा बढ़ा चुके हैं लॉकडाउन
पंजाब सरकार ने राज्य में 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहे लॉकडाउन को एक मई तक बढ़ा दिया है। पंजाब में लॉकडाउन के साथ-साथ कर्फ्यू भी लगा हुआ है और इसे भी एक मई तक बढ़ाया गया है। शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया। पंजाब लॉकडाउन बढ़ाने वाला दूसरा राज्य बन गया है। इससे पहले ओडिशा ने अपने यहां लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था।