व्हाट्सऐप पर वॉयस कॉलिंग में आ रही है परेशानी, जानिए कैसी होगी दूर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप पर वॉयस कॉल के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार कॉल कनेक्ट नहीं हो पाती या अचानक कट जाती है।
किसी अन्य यूजर तक पहुंचने में असमर्थता एक और आम समस्या है। इन समस्याओं को ठीक करने के लिए कॉल पर मौजूद दोनों यूजर कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइए जानते हैं इस सोशल मीडिया ऐप पर वॉयस कॉल के दौरान परेशानी को आप कैसे दूर कर सकते हैं।
#1
इस तरह भी दूर हो सकती है समस्या
अगर, आप व्हाट्सऐप पर वॉयस कॉल की समस्या का सामना कर रहे हैं तो अपने स्मार्टफोन को 30 सेकेंड के लिए बंद करके और फिर वापस चालू करके वॉयस कॉल करने का प्रयास करें।
इसके साथ ही एक अन्य संभावित समाधान में ऐप को फोर्स स्टॉप कर दोबारा ओपन करना शामिल है।
इसके अलावा अपने डिवाइस के OS और व्हाट्सएप वर्जन को अपडेट रखने से भी इन समस्याओं को ठीक करने में मदद मिल सकती है।
#2
इंटरनेट कनेक्शन की हो सकती है दिक्कत
व्हाट्सऐप वॉयस कॉलिंग के लिए एक स्थिर इंटरनेट कनेक्शन बहुत जरूरी होता है। अगर, आप वाई-फाई से कनेक्ट हैं, लेकिन फिर भी समस्या आ रही है, तो किसी दूसरे नेटवर्क या अपने मोबाइल डाटा का उपयोग करें।
दूसरी तरफ अगर, आपको मोबाइल डाटा से कॉल करने में दिक्कत आ रही है तो वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करने पर विचार कर सकते हैं।
इसके अलावा, व्हाट्सऐप परमिशन को बार-बार बंद-चालू करने से समस्या को ठीक करने में मदद मिल सकती है।
#3
ऑडियो सिस्टम में करें यह बदलाव
सही तरह से व्हाट्सऐप वॉयस कॉल करने के लिए आपके फोन का माइक्रोफोन और स्पीकर का ठीक से काम करना बेहद जरूरी है। आप इसे अपने फोन की साउंड सेटिंग्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जब आप कॉल पर हों तो कोई अन्य ऐप माइक्रोफोन या ऑडियो डिवाइस का उपयोग नहीं कर रहा हो।
वर्चुअल ऑडियो डिवाइस का उपयोग ना करें क्योंकि, वे कॉल गुणवत्ता में हस्तक्षेप कर सकते हैं।
#4
बैटरी सेवर और ब्लूटूथ की बदल दें सेटिंग
फोन में बैटरी सेवर और ब्लूटूथ को डिसेबल करने से भी कॉल की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।
अगर, 'कनेक्ट इज अनअवेलेबल' मैसेज दिखाई देता है या कॉल एक बार बजती है और कट जाती है तो यह कई कारणों से हो सकता है।
कनेक्ट में डिवाइस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, आपको ब्लॉक किया हो, फोकस मोड या डू नॉट डिस्टर्ब चालू हो या इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने जैसी दिक्कत हो सकती है।