व्हाट्सऐप पर मैसेज फॉरवर्ड करते समय अब जोड़ सकेंगे मैसेज, आया नया फीचर
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ऐड मैसेज नामक एक नए फीचर को रोल आउट कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करते समय उसके साथ कोई और मैसेज जोड़ सकते हैं। इससे चैट में मैसेज फॉरवर्ड करते समय किसी मैसेज के बारे में और जानकारी जोड़ना काफी आसान हो जाता है।
इस तरह उपयोगी है फीचर
अब यूजर किसी भी फॉरवर्ड कंटेंट में कस्टम मैसेज जोड़ सकते हैं, जैसे टेक्स्ट, दस्तावेज या लिंक। इससे उन्हें बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के आवश्यक जानकारी या स्पष्टीकरण जोड़ने की सुविधा मिलती है। यह सिर्फ फोरवर्डेड मीडिया या मैसेज तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यूजर्स उस कंटेंट में भी मैसेज जोड़ सकते हैं जो पहले से फॉरवर्ड नहीं की गई हो। यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप बीटा का उपयोग करने वाले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
स्टोरी में ग्रुप कर सकेंगे मेंशन
व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट में 'मेंशन फीचर' का विस्तार कर रही है, जिससे भविष्य में यूजर्स किसी ग्रुप को भी '@' टाइप करके मेंशन कर सकते हैं। आप केवल उन्हीं ग्रुप को मेंशन कर सकते हैं, जिसमें आप भी शामिल होंगे। स्टोरी में मेंशन करने पर उस ग्रुप एडमिन को नोटिफिकेशन मिलेगा, जैसे इंस्टाग्राम पर होता है। एक स्टेटस में आप केवल 5 मेंशन कर सकते हैं और वे अपनी स्टोरी पर रीशेयर भी कर सकते हैं।