
बाजार में आई 'पानी पूरी तवा आइसक्रीम', अनोखे फूड कॉम्बिनेशन का वीडियो देखकर यूजर्स हुए निराश
क्या है खबर?
आपने कई तरह के फ्लेवर वाली आइसक्रीम खाई होंगी, लेकिन अगर हम आपको पानी पूरी की आइसक्रीम के बारे में बताए तो क्या आप इसे खाना पसंद करेंगे?
दरअसल, पानी पूरी और आइसक्रीम के एक नए अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन 'पानी पूरी तवा आइसक्रीम' का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का तो सिर ही घूम गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
रेसिपी
इंस्टाग्राम पर साझा किया गया वीडियो
पानी पूरी तवा आइसक्रीम का वीडियो इंस्टाग्राम पर एक फूड ब्लॉगर ने साझा किया है।
इसमें विक्रेता एक ठंडी सतह पर 3 पूरियां रखता है, जिसके अंदर कुछ मिश्रण भरा रहता है। इसके बाद वह पूरियों के ऊपर दूध जैसा दिखने वाला पदार्थ और सिरप डालकर उन्हें स्पैटुला से अच्छे से कुचल देता है।
आखिर में विक्रेता मिश्रण को सतह पर फैलाकर आइसक्रीम रोल बनाकर प्लेट में रखता है और एक सूखी पापड़ी के साथ ग्राहक को दे देता है।
वायरल
वायरल हो रहा है वीडियो
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 21 अगस्त को साझा किया गया था। अब तक इसे 4,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
हालांकि, यह वीडियो किस जगह का है, अभी इसका पता नहीं चला है।
इस वायरल वीडियो ने खासतौर पर पानी पूरी प्रेमियों और आइसक्रीम प्रेमियों को चौंका दिया है, जिसके बाद से यूजर्स इस अजीब कॉम्बिनेशन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स हुए निराश
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये लोग तो कुछ भी बना दे रहे। पानी पूरी का क्या हाल कर दिया।'
एक लोग ने लिखा, 'ये देखकर दुनिया का अंत तय हो चुका है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'थोड़ा पानी भी डाल देते, क्या ही फर्क पड़ता।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'अगर ये पानी पूरी आइसक्रीम है तो मैं शाहरुख खान हूं।
एक अन्य यूजर ने हंसते हुए लिखा, 'हे भगवान! अच्छा हुआ मैं अंधी हूं।'
अन्य फूड कॉम्बिनेशन
आइसक्रीम पेपर डोसा का वीडियो हो चुका है वायरल
इससे पहले इंटरनेट पर आइसक्रीम और डोसा को मिलाकर 'आइसक्रीम पेपर डोसा' का वीडियो वायरल हुआ था।
उसमें एक विक्रेता डोसा पर चॉकलेट सिरप डालकर उसे कोन के आकार में रोल कर देता है। इसके बाद वह उसमें एक स्कूप आइसक्रीम, चॉकलेट सिरप और कुछ चॉकलेट के टुकड़े डालकर ग्राहक को दे देता है।
इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने तो सोशल मीडिया पर डोसा के प्रति न्याय मांगना शुरू कर दिया था।