Page Loader
व्हाट्सऐप पर स्टिकर पैक शेयर करना हुआ आसान, यूजर्स के लिए आया नया फीचर
व्हाट्सऐप पर स्टिकर पैक शेयर करना हुआ आसान

व्हाट्सऐप पर स्टिकर पैक शेयर करना हुआ आसान, यूजर्स के लिए आया नया फीचर

Nov 27, 2024
09:10 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए शेयर स्टिकर पैक नामक एक नए फीचर को रोल आउट रही है। शेयर स्टिकर पैक फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप में मौजूद किसी स्टिकर पैक को अपने किसी कॉन्टैक्ट के साथ आसानी से शेयर कर सकेंगे। इस फीचर का उद्देश्य यूजर्स को स्टिकर भेजने के तरीके को सरल बनाना है, जिससे वे पूरे स्टिकर पैक को सीधे दोस्तों और ग्रुप चैट के साथ शेयर कर सकें।

तरीका

कैसे शेयर कर सकेंगे स्टिकर पैक?

iOS पर स्टिकर पैक शेयर करने के लिए, चैट में स्टिकर पिकर खोलें और पसंदीदा स्टिकर पैक चुनें। इसके बाद स्टिकर पैक के '3 डॉट मेनू' पर टैप करें और इसे किसी भी चैट या कॉन्टैक्ट के साथ शेयर करें। अगर यह आधिकारिक स्टिकर पैक है, तो प्राप्तकर्ता को व्हाट्सऐप स्टिकर स्टोर का लिंक मिलेगा। इस लिंक से वे स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल iOS के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

फीचर

एंड्रॉयड यूजर्स को मिला वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर

व्हाट्सऐप ने 'वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट' फीचर पेश किया है, जिससे वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में पढ़ा जा सकता है। इसे चालू करने के लिए सेटिंग्स में जाकर 'वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट' विकल्प ऑन करें। भाषा पैकेज डाउनलोड करने के बाद यह अंग्रेजी, हिंदी और अन्य भाषाओं में उपलब्ध है। यह फीचर सुनने में असमर्थ या टेक्स्ट पसंद करने वालों के लिए उपयोगी है और सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है।