फोन हो गया है गायब? इस वेबसाइट से आसानी से कर सकते हैं ट्रैक और ब्लॉक
क्या है खबर?
अगर आपका मोबाइल फोन चोरी या गायब हो गया है तो आप इंटरनेट का उपयोग करके घर बैठे एक पोर्टल से उसे ट्रैक या ब्लॉक कर सकते हैं।
इस पोर्टल का नाम संचार साथी है, जिसे फोन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बनाया गया है। इससे अब तक 4.87 लाख फोन ब्लॉक और 2.45 लाख फोन ट्रैक किए गए हैं।
इस पोर्टल से फोन को ब्लॉक करने और ट्रैक करने की प्रक्रिया काफी आसान है।
प्रक्रिया
संचार साथी पोर्टल से फोन को ब्लॉक और ट्रैक कैसे करें?
मोबाइल फोन को ब्लॉक और ट्रैक करने के लिए संचार साथी पोर्टल पर जाएं।
अब 'स्टोलेन/लॉस्ट मोबाइल' पर क्लिक करें और नाम, मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, फोन का विवरण और अन्य विवरण के साथ फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। अब फोन के बारे में विवरण दें और पुलिस स्टेशन का चयन करें।
इसके बाद OTP वेरिफिकेशन के लिए फोन मालिक का नाम, उनका पता और मोबाइल नंबर साझा करें।
अंत में डिक्लेरेशन बॉक्स को चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें।
प्रक्रिया
अपने खोए या चोरी हुए फोन का IMEI नंबर कैसे जांचे?
IMEI नंबर की आवश्यकता खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन का IMEI नंबर भरते समय होती है।
आपको यह याद नहीं है, तो आप मोबाइल रिटेल बॉक्स पर दिए गये स्टिकर से IMEI नंबर जांच सकते हैं।
इसके साथ ही फोन खरीदते समय मिले बिल से भी आप IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं।
अगर किसी विश्वसनीय रिटेल स्टोर से फोन खरीदा था, तो आप वहां से भी IMEI नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।