स्मार्टफोन की स्क्रीन साफ करते समय किन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए?
स्मार्टफोन की स्क्रीन पर रोजाना उंगलियों के निशान, धूल और गंदगी जमा होती है, जिससे विजिबिलिटी घट सकती है और उस पर बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं। नियमित सफाई से स्क्रीन साफ और स्वच्छ रहती है, लेकिन लापरवाही से की गई सफाई से स्क्रीन को नुकसान हो सकता है। ऐसे में स्मार्टफोन की स्क्रीन को हमेशा बहुत सावधानी से साफ करना चाहिए। आइए जानते हैं स्क्रीन को साफ करते समय किन बातों का ध्यान देना चाहिए।
स्क्रीन साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान
स्मार्टफोन को सफाई से पहले बंद करें और किसी भी केबल या एक्सेसरी को हटा दें। माइक्रोफाइबर कपड़े से स्क्रीन को साफ करें, क्योंकि यह गंदगी और निशान हटाने में मदद करता है। टिश्यू या खुरदरे कपड़े से बचें। हल्की गंदगी के लिए सूखा माइक्रोफाइबर कपड़ा पर्याप्त होता है। गहरी सफाई के लिए कपड़े को डिस्टिल्ड वॉटर या स्क्रीन-सेफ क्लीनिंग सॉल्यूशन से हल्का गीला करें, लेकिन स्क्रीन पर सीधे लिक्विड न छिड़कें।
इन बातों पर ध्यान देना भी है जरूरी
स्क्रीन को हल्के हाथों से पोंछें, दाग-धब्बों पर ध्यान दें, लेकिन जोर से दबाने से बचें। फोन के किनारों और कोनों को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का कोना या हल्का गीला रुई का फाहा इस्तेमाल करें। स्क्रीन को 70 प्रतिशत आइसोप्रोपिल अल्कोहल या अल्कोहल-आधारित वाइप्स से कीटाणुरहित करें, ब्लीच या कठोर रसायनों से बचें। सफाई के बाद, माइक्रोफाइबर कपड़े से स्क्रीन को सुखाएं और फोन को चालू करने से पहले वह पूरी तरह सूखा लें।