Page Loader
आपके फोन में भी हो सकता है स्पाइवेयर, जानिए इससे क्या आ सकती हैं खराबी 
स्पाइवेयर के जरिए कोई भी आपके फाेन की निगरानी कर सकता है (तस्वीर: फ्रीपिक)

आपके फोन में भी हो सकता है स्पाइवेयर, जानिए इससे क्या आ सकती हैं खराबी 

Aug 10, 2024
02:39 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन में स्पाइवेयर का आना आम समस्या बनती जा रही है, जिसकी मदद से कोई भी आपके फोन की निगरानी कर सकता है। यह गलत ऐप डाउनलोड, संदिग्ध लिंक या ऐड पर क्लिक करने से फोन में आ सकता है। इस मैलवेयर से आपकी बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड और डेटा चुराया जा सकता है। इनके बारे में पहले से पता चल जाए तो इससे बचा जा सकता है। आइये जानते हैं स्पाइवेयर को लेकर आपका फोन क्या संकेत देता है।

संकेत

तेजी से खत्म होने लगती है बैटरी और डाटा 

अगर आपके फोन में स्पाईवेयर है तो इसकी बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है। यह फोन के फीचर्स को यूज करता है, जिससे बैटरी जल्दी से खत्म हो जाती है। साथ ही फीचर इस्तेमाल होने के कारण फोन का डाटा भी जल्दी खत्म हो जाता है। इसके अलावा अगर आपके फोन में माइक, स्पीकर और रिकॉर्डिंग बिना किसी फीचर का उपयोग किए ऑन है, तो समझ जाएं कि कोई आपके फोन की निगरानी कर इनका इस्तेमाल कर रहा है।

हैकिंग 

हैकिंग का शिकार हो सकते हैं सोशल मीडिया अकाउंट 

गूगल और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर असामान्य लॉगिन और अन्य गतिविधि नजर आने पर सतर्क हो जाएं। यह संकेत देता है कि हैकर ने इन पर अपना कब्जा जमा लिया है। साथ ही फेक वायरस अलर्ट आना, बिना परेशानी के बार-बार फोन का रीबूट होना और फोन को स्विच-ऑफ करने में परेशानी आना भी इसी तरफ इशारा करता है। बिना कॉल, मैसेज और नोटिफिकेशन आए फोन की स्क्रीन ऑन होना फोन हैकिंग का संकेत देता है।

बचाव 

स्पाईवेयर से ऐसे कर सकते हैं बचाव  

इन संकेतों में से कोई भी नजर आए तो अनदेखी करना भारी पड़ सकता है। आप भी इन स्पाईवेयर से बचना चाहते हैं तो आपको भी कुछ सावधानी बरतनी होगी। सबसे पहले अपने फोन को रिस्टोर कर लें, जिससे फोन में सभी ऐप्स और डेटा खत्म हो जाते हैं। इसके अलावा फोन को अपडेट रखना, एंटी वायरस का इस्तेमाल, संदिग्ध ऐप्स डाउनलोड से बचना, स्क्रीन लॉक रखना और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना सही रहता है।