फोन में स्पैम कॉल और मैसेज से हो गए हैं परेशान, जानिए कैसे मिलेगा छुटकारा
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोजाना आने वाले स्पैम कॉल और मैसेज सिरदर्द बने हुए हैं। जरूरी काम करते समय ये आपका ध्यान भटका देते हैं। कुछ क्रेडिट कार्ड के ऑफर को लेकर तो कभी लोन के लिए एक दिन में 4-5 बार स्पैम कॉल आ जाते हैं और आपका मैसेज बॉक्स तक भर जाता है। इन मैसेज से धोखाधड़ी होने का भी खतरा बना रहता है। आइये जानते हैं कैसे आप इन कॉल और मैसेज से बच सकते हैं।
फोन की सेटिंग में करें यह बदलाव
स्पैम कॉल से बचने के लिए एंड्रायड फोन यूजर्स सबसे पहले मोबाइल ऐप्स या कॉलिंग ऐप पर जाना होगा। वहां पर आपको 3 डॉट पर क्लिक कर सेटिंग पर जाना होगा। यहां आपको कॉलर ID और स्पैम का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने से 2 विकल्प मिलेंगे। इसमें आपको स्पैम नंबर्स की पहचान करने वाली सेटिंग को ऑन कर स्पैम कॉल फिल्टर के ऑप्शन को ऑन करना होगा। इसके बाद फोन पर स्पैम कॉल आना बंद हो जाएंगी।
इस ऐप की मदद से ब्लॉक हो जाएंगे स्पैम मैसेज
इसके अलावा गूगल मैसेज ऐप में स्पैम प्रोटेक्शन फीचर मिलता है, जो बेहतरीन ढंग से काम करता है। सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर इसे खोलें और अकाउंट बटन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको मैसेज सेटिंग में जाकर स्पैम प्रोटेक्शन ऑप्शन तलाश कर इसे ऑन करना है। इस ऑप्शन को ऑन करने के बाद आपके फोन के ज्यादातर स्पैम मैसेज खुद ब्लॉक हो जाएंगे। कभी-कभी कुछ मैसेज स्पैम फिल्टर से बच जाते हैं।