पानी में डूबने से क्या बंद हो सकती है इलेक्ट्रिक कार? जानिए क्या है सच्चाई
पूरे देश में मानसून छाया हुआ है और कई इलाकों में सड़काें पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। इस दौरान लोग अपनी महंगी इलेक्ट्रिक कार को सड़क पर उतारने को लेकर संशय में रहते हैं। उन्हें लगता है कि कहीं ज्यादा पानी के बीच फंस गए तो गाड़ी दोबारा स्टार्ट नहीं होगी। पार्क गाड़ी में पानी चला गया है तो क्या होगा? आइये जानते हैं आपकी इलेक्ट्रिक कार पानी में डूबने पर क्या होगा।
वाटरप्रूफ आती हैं EVs की बैटरी
पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियां जहां आंतरिक दहन इंजन (ICE) से संचालित होती है, वहीं इलेक्ट्रिक कार में बैटरी दी जाती है। इलेक्ट्रिक वाहनों में मिलने वाली ज्यादातर बैटरी IP 67 वाटरप्रूफ सर्टिफाइड होती हैं, जो 30 मिनट तक 1 मीटर पानी डूबे होने पर भी सुरक्षित रहती हैं। इसके अलावा कूलिंग और थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम बारिश में बैटरी को ज्यादा गर्म होने से बचाता है। ऐसे में पानी में ढूबने के बाद आपकी कार खराब नहीं होगी।
इलेक्ट्रिक कंपोनेंट रहते हैं सील
इलेक्ट्रिक कारों में पानी में ढूबने के दौरान आग लगने की घटनाओं को देखते हुए अब सुरक्षा में सुधार किया गया है। अब पूरी तरह जलमग्न होने की स्थिति में बैटरियां ज्यादा गर्म होने से पहले ही कार बंद हो जाएगी। इसके अलावा गाड़ी के अन्य इलेक्ट्रिक कंपोनेंट भी अच्छी तरह से सील किए हाेते हैं, जिनमें पानी जाने की संभावना ना के बराबर होती है। चार्जर भी वाटरप्रूफ होने के कारण चार्जिंग करने में कोई परेशानी नहीं करता।