स्पेस-X मंगल ग्रह पर 2 साल में भेजेगी पहला मानवरहित स्टारशिप- एलन मस्क
अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के प्रमुख एलन मस्क ने 2 साल में मंगल ग्रह पर पहला मानवरहित स्टारशिप लॉन्च करने की घोषणा की है। यह 20 साल के भीतर इस ग्रह पर एक आत्मनिर्भर शहर स्थापित करने की योजना का शुरुआती चरण होगा। एक्स पोस्ट में उन्होंने कहा, "मंगल ग्रह पर पहला स्टारशिप 2 साल में लॉन्च होगा, जब अगली पृथ्वी-मंगल स्थानांतरण विंडो खुलेगी।" बता दें, मस्क की 10 लाख लोगों के साथ मंगल पर नया शहर बसाने की योजना है।
4 साल में होगी चालक दल सहित उड़ान
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने बताया कि स्टारशिप लॉन्च मंगल ग्रह पर लैंडिंग की विश्वसनीयता का परीक्षण करने के लिए शामिल किया जाएगा। 2002 में स्पेस-X की स्थापना करने वाले मस्क ने कहा, "यदि यह लैंडिंग अच्छी रही, तो ग्रह पर पहली चालक दल की उड़ान 4 साल में होगी।" उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "लगभग 20 वर्षों में एक आत्मनिर्भर शहर बनाने के लक्ष्य के साथ, वहां से उड़ान दर तेजी से बढ़ेगी।"
स्टारशिप का जून में किया गया था सफल परीक्षण
इससे पहले जून में एक स्टारशिप रॉकेट लॉन्च किया गया, जो अंतरिक्ष से हाइपरसोनिक वापसी से बच गया और हिंद महासागर में सफल लैंडिंग की थी और चौथी कोशिश में परीक्षण मिशन पूरा किया। मस्क एक बड़े और बहुउद्देशीय अगली जनरेशन के अंतरिक्ष यान के निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्टारशिप पर भरोसा कर रहे हैं। यह रॉकेट लोगों के साथ कार्गो को पृथ्वी के ऑर्बिट से चांद और फिर मंगल पर ले जाने में सक्षम होगा।