Page Loader
बिना थर्ड पार्टी ऐप के कंम्प्यूटर में खोल सकेंगे एंड्रॉयड फोन की फाइल, कैसे करें इस्तेमाल? 
विंडोज 11 से अब बिना थर्ड पार्टी ऐप और वायर कनेक्ट किए बिना एंड्रॉयड की फाइल एक्सेस कर सकते हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

बिना थर्ड पार्टी ऐप के कंम्प्यूटर में खोल सकेंगे एंड्रॉयड फोन की फाइल, कैसे करें इस्तेमाल? 

Jul 30, 2024
10:22 am

क्या है खबर?

विंडोज 11 के यूजर अब अपने एंड्रॉयड फोन की फाइल्स को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप्स के कंप्यूटर में एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए वायर कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी। यह नया फीचर फाइल्स को ओपन करने के साथ ब्राउज करने, कॉपी, रिनेम, मूव और डिलीट करने की भी सुविधा प्रदान करता है। हम कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिससे आप इस फीचर को अपने कंप्यूटर में इनेबल कर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

आवश्यकता 

फीचर के लिए यह होना जरूरी 

इस फीचर के इस्तेमाल के लिए जरूरी है कि आपका एंड्रॉयड फोन अपडेट हो और यह एंड्राॅयड 11 या इससे ऊपर के OS पर रन होना जरूरी है। इसके साथ ही आप विंडोज बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हों और विंडोज 11 रन कर रहा है, जिसे 4 इंसाइडर चैनल्स (देव, बीटा, रिलीज प्रीव्यू या कैनरी) में से किसी एक में से चुना जाना चाहिए। इसके अलावा आपका कंप्यूटर विंडोज इंसाइडर प्रोग्राम के लिए रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

तरीका 

ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल 

सबसे पहले फोन के गूगल प्ले स्टोर से लिंक टू विंडोज ऐप इंस्टॉल करें। अब कंम्प्यूटर में विंडोज 11 की सेटिंग ओपन करें और ब्लूटूथ एंड डिवाइस में मोबाइल डिवाइस पर जाएं। यहां मैनेज डिवाइस पर क्लिक करें और कंम्प्यूटर को एंड्राॅयड फोन एक्सेस करने के लिए अलाउ करें और फोन को फाइल एक्सप्लोरर में शो करने के लिए टॉगल करें। कंम्प्यूटर में फाइल एक्सप्लोरर ओपन करने पर फोन को एक्सेस करने का एंट्री पॉइंट नजर आ जाएगा।