
पाकिस्तानी हैकर PDF फाइल से कर रहे साइबर हमला, जानिए इससे कैसे बचें
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसको लेकर भारत सरकार के सख्त रवैये से बोखलाया पाकिस्तान घटिया स्तर पर उतर आया है।
अब वहां के हैकर्स साइबर हमलों के जरिए यहां के लोगों को ऑनलाइन फ्राड के जाल में फंसाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा वे सरकारी संस्थाओं पर भी साइबर हमले कर रहे हैं।
आइये जानते हैं पाकिस्तानी हैकर्स कैसे कर रहे जालसाजी और इससे कैसे बचें।
तरीका
इस तरह की जा रही धोखाधड़ी
पाकिस्तान हैकर भारतीय यूजर्स के कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन को निशाना बना रहे हैं। इनमें ऐसी PDF फाइल भेजी जा रही हैं, जो सरकारी फाइल्स जैसी दिखती हैं, लेकिन इनमें फिशिंग लिंक छिपे होते हैं।
'पहलगाम आतंकी हमला अपडेट' जैसे विषय डालकर इन फाइल्स को भेज जा रहा है। 'ट्रांसपेरेंट ट्राइब' पाकिस्तानी हैकिंग समूह CrimsonRAT नामक मैलवेयर को फैलाने की कोशिश कर रहा है।
इन फाइल्स को खोलते ही हैकर्स सिस्टम में सेंध लगाकर जानकारी चुरा सकते हैं।
बचाव
साइबर हमलों से कैसे बचें?
साइबर हमले से बचने के लिए अनचाहे ईमेल और मैसेज से सावधान रहें, खासतौर पर वे जिनमें पहलगाम से संबंधित अटैचमेंट या लिंक हों।
किसी भी PDF फाइल या दस्तावेज को डाउनलोड करने या खोलने से पहले उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करें।
किसी भी संवेदनशील जानकारी को दर्ज करने से पहले वेबसाइट्स के URL की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि वह वैध है या नहीं। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर और अन्य सुरक्षा ऐप को अपडेट रखें।