Page Loader
स्मार्टफोन में चालू करें यह सेटिंग, भूकंप को लेकर समय रहते मिल जाएगा अलर्ट
दिल्ली-NCR और बिहार के सीवान में आज सुबह-सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया

स्मार्टफोन में चालू करें यह सेटिंग, भूकंप को लेकर समय रहते मिल जाएगा अलर्ट

Feb 17, 2025
11:21 am

क्या है खबर?

दिल्ली-NCR और बिहार के सीवान में आज (17 फरवरी) सुबह-सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। यह घटना दिखाती है कि भूकंप की वॉर्निंग सिस्टम कितनी जरूरी है। आजकल के स्मार्टफोन में ऐसे सेंसर होते हैं, जो भूकंप के झटकों का पता लगा सकते हैं और समय रहते अलर्ट भेज सकते हैं। इससे लोग पहले से सुरक्षा उपाय कर सकते हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। भूकंप संभावित क्षेत्रों में यह तकनीक जीवन रक्षक साबित हो सकती है।

तरीका

एंड्रॉयड फोन में भूकंप अलर्ट कैसे सक्रिय करें?

एंड्रॉयड फोन पर भूकंप अलर्ट को चालू करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। अब वहां सिक्योरिटी और इमरजेंसी सेटिंग्स में जाकर भूकंप अलर्ट को सक्रिय कर सकते हैं। जैसे ही आपके इलाके में कोई भूकंप आएगा, आपको तुरंत अलर्ट मिल जाएगा, जिससे आप समय रहते सुरक्षा उपाय कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को सभी एंड्रॉयड यूजर आसानी से फॉलो कर सकता है।

मायशेक ऐप और गूगल के भूकंप अलर्ट 

मायशेक ऐप और गूगल के भूकंप अलर्ट 

अगर आप अधिक सटीक और समय पर भूकंप चेतावनी चाहते हैं, तो मायशेक ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यह ऐप 4.5 या उससे अधिक तीव्रता के भूकंपों के लिए अलर्ट भेजता है। गूगल का भूकंप चेतावनी सिस्टम भी सक्रिय है, जो 2 प्रकार के अलर्ट भेजता है। पहला चेतावनी अलर्ट होता है, जो मामूली झटकों के लिए होता है और दूसरा कार्रवाई अलर्ट, जो यूजर्स को अधिक शक्तिशाली भूकंपों के लिए सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह देता है।