
कार में जल रही है ABS चेतावनी लाइट? हो सकते हैं ये कारण
क्या है खबर?
वर्तमान में आने वाली ज्यादातर गाड़ियों में ब्रेकिंग को मजबूत करने के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाता है।
इसका काम इमर्जेंसी ब्रेक दौरान पहियों को लॉक होने से रोककर सड़क पर फिसलने से बचाना है। यह ब्रेकिंग को बेहतर बनाकर दुर्घटना की संभावना कम करता है। इसमें कोई खराबी होने पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में चेतावनी लाइट जलने लगती है।
आइये जानते हैं किन-किन कारणों से आपकी गाड़ी की ABS लाइट चालू हो सकती है।
मॉड्यूल में खराबी
मॉड्यूल में खराबी से हो सकता है ऐसा
कार के डैशबोर्ड पर ABS चेतावनी लाइट आमतौर पर इसमें किसी समस्या का संकेत देती है। अन्य कारणों से भी ऐसा हो सकता है।
जंग लगा ABS मॉड्यूल सिस्टम को टायरों पर लगे स्पीड सेंसर से सूचना प्राप्त करने से रोकता है, जिससे चेतावनी लाइट जलती है।
ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) एक ही कंट्रोल मॉड्यूल और डायग्नोस्टिक सिस्टम का उपयोग करते हैं। ऐसे में TCS में कोई खराबी आने पर भी ABS चेतावनी लाइट जल सकती है।
ब्रेक फ्लुइड
ब्रेक फ्लुइड में कमी से आ सकती है यह समस्या
ब्रेक फ्लुइड कार के ब्रेक सिस्टम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह ABS में ब्रेक प्रेशर को नियंत्रित करने का भी काम करता है।
रिसाव या अन्य कारणों से अगर ब्रेक फ्लुइड कम हो जाए तो ब्रेक सिस्टम सही तरह से काम नहीं करेगा, जिससे हादसा हो सकता है।
इससे सतर्क करने के लिए ABS चेतावनी लाइट चालू हो जाती है। स्पीड सेंसर में कोई खराबी आ जाए तो भी यह लाइट डैशबोर्ड पर नजर आने लगती है।
हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम
हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम में खराबी से क्या होगा?
ABS हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम के जरिए पहियों की गति को नियंत्रित करता है। ऐसे में अगर हाइड्रोलिक पंप या वाल्व क्षतिग्रस्त हो तो सिस्टम अपना काम नहीं कर सकता है, जिससे ABS चेतावनी लाइट जल जाती है।
इसके अलावा फ्यूज उड़ने, स्पीड सेंसर और कंट्रोलर को जोड़ने वाले तार के क्षतिग्रस्त होने से लाइट जल सकती है।
कई बार ABS लाइट अस्थायी समस्या के कारण चालू हो सकती है, जो गाड़ी को फिर चालू करने पर बंद हो जाएगी।